Bangladesh violence Shanto Khan Salim Khan Murder: बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार का तख्तापलट होने के बाद से वहीं दंगे होने शुरू हो गए हैं। जगह-जगह आगजनी हो रही है, उपद्रवी मारपीट कर रहे हैं तोड़फोड़ कर रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि हिंसा (Bangladesh violence) करने वाले लोगों ने शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान नाम के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में चिंता का माहौल बन गया है। उपद्रवी लूटपाट और हत्याओं को ऐसे अंजाम दे रहे हैं जैसे कोई खेल हो रहा हो। ऐसे में चिंता होना तो लाजमी ही है। अब ये जान लेते हैं कि आखिर कौन थे शान्तो खान सलीम खान जो बांग्लादेश हिंसा की भेंट चढ़ गए।
कौन थे शान्तो खान
बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ आगजनी और तोड़फोड़ का नजारा देखने को मिल रहा है। इस हिंसा में वैसे तो काफी नुकसान हुआ है, लेकिन वहां के फेमस एक्टर शान्तो खान की भी मौत हो गई है। वो इस हिंसा का शिकार हो गए और अब इस दुनिया में नहीं रहे। बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान की मौत की खबर सुन उनके फैंस हैरान हो गए हैं।
Salim Khan and his son Shanto Khan (Movie actor) came under fire from people when they came to Farakkabad Bazar #Bangladesh in Ballia Union while fleeing from their area after #SheikhMujiburRahman resigned. Then Salim Khan and his son Shanto Khan were killed by the people. pic.twitter.com/87c9lWnrGd
— niraj kumar gope (@nirajgope) August 7, 2024
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस की जवान बेटी की मौत का असली सच आया सामने
कौन थे सलीम खान
अब जान लेते हैं अगले व्यक्ति की जो बांग्लादेश हिंसा का शिकार हो गए और इस दुनिया में नहीं रहे। दरअसल सलीम खान बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान के पिता थे जो खुद फेमस प्रोड्यूसर थे। इस हिंसा में वो भी अपने बेटे के साथ दुनिया से रुखसत हो गए। उपद्रवियों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।
Bangladeshi actor Shanto Khan and his producer father Salim Khan were beaten to death by the mob. Salim was associated with Hasina’s party Awami League. He had produced a film based on Haseena’s father Mujeeb-ur-Rehman.
According to the report of Dhaka Tribune pic.twitter.com/FHzO48hRE9
— Ajeet yadav (@Ajeet_yad_up50) August 7, 2024
खुद को बचाने की कोशिश रही नाकाम
मिली जानकारी के अनुसार शान्तो खान और सलीम खान अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान उन पर हमला हो गया। शान्तो ने पहले अपने आपको और पिता को बचाने के लिए गोली चलाई लेकिन बाद में लोगों ने उनपर चारों तरफ से हमला कर दिया और पीट पीट कर मार डाला। दोनों की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई।
Harsh but no one will come to save us 😞.#AllEyesOnBangladeshiHindus#BangladeshBleeding #BangladeshCrisis#BangladeshViolence#BangladeshHindus #HindusUnderAttackinBangladesh#HindusAreNotSafeinBangladesh pic.twitter.com/zaqpE7hi3N
— Secular (@SecularBoy7) August 7, 2024
पहले से दर्ज थे दोनों के नाम केस
जानकारी के लिए बता दें कि शान्तो खान बांग्लादेशी एक्टर थे तो सलीम खान प्रोड्यूसर होने के साथ ही चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलीम और शान्तो के खिलाफ पहले से कई सारे केस दर्ज थे। जैसे अवैध रूप से रेत खनन केस, आदि। इस वजह से वो जेल भी जा चुके थे।