Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

बांग्लादेश हिंसा में मारे गए एक्टर और पिता कौन? जिन्हें उपद्रवियों ने पीट-पीटकर मार डाला

Bangladesh violence Shanto Khan Salim Khan Murder: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्ता पलट होते ही हिंसा का माहौल बन गया है, हर तरफ सिर्फ और सिर्फ दंगे होते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान का मर्डर हो गया है...

Bangladesh violence

Bangladesh violence Shanto Khan Salim Khan Murder: बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार का तख्तापलट होने के बाद से वहीं दंगे होने शुरू हो गए हैं। जगह-जगह आगजनी हो रही है, उपद्रवी मारपीट कर रहे हैं तोड़फोड़ कर रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि हिंसा (Bangladesh violence) करने वाले लोगों ने शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान नाम के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में चिंता का माहौल बन गया है। उपद्रवी लूटपाट और हत्याओं को ऐसे अंजाम दे रहे हैं जैसे कोई खेल हो रहा हो। ऐसे में चिंता होना तो लाजमी ही है। अब ये जान लेते हैं कि आखिर कौन थे शान्तो खान सलीम खान जो बांग्लादेश हिंसा की भेंट चढ़ गए।

कौन थे शान्तो खान

बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ आगजनी और तोड़फोड़ का नजारा देखने को मिल रहा है। इस हिंसा में वैसे तो काफी नुकसान हुआ है, लेकिन वहां के फेमस एक्टर शान्तो खान की भी मौत हो गई है। वो इस हिंसा का शिकार हो गए और अब इस दुनिया में नहीं रहे। बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान की मौत की खबर सुन उनके फैंस हैरान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस की जवान बेटी की मौत का असली सच आया सामने

कौन थे सलीम खान

अब जान लेते हैं अगले व्यक्ति की जो बांग्लादेश हिंसा का शिकार हो गए और इस दुनिया में नहीं रहे। दरअसल सलीम खान बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान के पिता थे जो खुद फेमस प्रोड्यूसर थे। इस हिंसा में वो भी अपने बेटे के साथ दुनिया से रुखसत हो गए। उपद्रवियों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।

खुद को बचाने की कोशिश रही नाकाम

मिली जानकारी के अनुसार शान्तो खान और सलीम खान अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान उन पर हमला हो गया। शान्तो ने पहले अपने आपको और पिता को बचाने के लिए गोली चलाई लेकिन बाद में लोगों ने उनपर चारों तरफ से हमला कर दिया और पीट पीट कर मार डाला। दोनों की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई।

पहले से दर्ज थे दोनों के नाम केस

जानकारी के लिए बता दें कि शान्तो खान बांग्लादेशी एक्टर थे तो सलीम खान प्रोड्यूसर होने के साथ ही चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलीम और शान्तो के खिलाफ पहले से कई सारे केस दर्ज थे। जैसे अवैध रूप से रेत खनन केस, आदि। इस वजह से वो जेल भी जा चुके थे।

यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स की आंखों के सामने उठी औलाद की अर्थी

First published on: Aug 07, 2024 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.