Shwetha Menon: फेमस एक्ट्रेस श्वेता मेनन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस पर कथित तौर पर पैसों के लालच के लिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अश्लील फिल्मों और ऐड में काम किया है। मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत के बाद एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर पुलिस ने श्वेता मेनन के खिलाफ ये कार्रवाई की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मलयालम न्यूज वेबसाइट मातृभूमि के अनुसार, एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ मार्टिन मेनाचेरी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में एक्ट्रेस पर अश्लील फिल्मों और ऐड में काम करने का आरोप लगाया गया। मामला दर्ज होने के बाद एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट तक पहुंचा जिसके बाद अदालत ने लोकल पुलिस को श्वेता मेनन के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए। पुलिस में एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता निवारण अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
एक्ट्रेस पर लगे ये गंभीर आरोप
श्वेता मेनन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी में लिखा है कि एक्ट्रेस ने फाइनेंशियल प्रॉफिट को देखते हुए अश्लील फिल्मों और ऐड में काम किया है। इन्हें सोशल मीडिया और अश्लील साइट पर प्रमोट किया गया है, जिससे कमाई की गई है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि श्वेता मेनन ने पलेरीमानिक्यम और कलिमन्नू जैसी फिल्मों को अश्लील सीन्स के रूप में उठाया है।
यह भी पढ़ें: The Raja Saab की रिलीज डेट में होगा बदलाव? क्या रणवीर सिंह की Dhurandhar वजह
कौन हैं श्वेता मेनन?
बता दें कि श्वेता मेनन फेमस एक्ट्रेस, टीवी एंकर और मॉडल हैं, जिनका जन्म 23 अप्रैल 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी। साल 1994 में श्वेता ने मिस इंडिया एशिया पेसेफिक का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम इंडस्ट्री से की थी। इसके बाद उन्हें हिंदी और साउथ की कई फिल्मों में देखा गया था। श्वेता हिंदी फिल्म ‘बंधन’ में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान की बहन का किरदार प्ले किया था।