---विज्ञापन---

Balagam फेम एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर GV Babu को दी श्रद्धांजलि

साउथ के मशहूर एक्टर जीवी बाबू का निधन हो गया है। 'बालागम' मूवी के डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी शेयर की है। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

GV Babu Passes Away: साउथ के फेमस एक्टर जीवी बाबू अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए एक्टर का निधन हो गया है। वहीं उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘बालागम’ में देखा गया था। फिल्म के डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट भी लिखा।

यह भी पढ़ें: Spirit में प्रभास संग नजर आएंगी रणबीर की एक्ट्रेस, डायरेक्टर के फैसले से राम गोपाल वर्मा हुए इंप्रेस

फिल्म डायरेक्टर ने लिखा भावुक नोट

फिल्म के डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने इमोशनल नोट शेयर करते हुए जीवी बाबू के जाने की खबर दी। डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जीवी बाबू अब नहीं रहे। उन्होंने अपना सारा जीवन थिएटर में बिताया है। आखिरी दिनों में मुझे ‘बालागम’ के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।

रंगमंच के बेहतरीन कलाकार थे जीवी बाबू

तमिल इंडस्ट्री के मशहूर स्टेज आर्टिस्ट जीवी बाबू के जाने से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। वो एक शानदार रंगमंच कलाकार थे। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘बालागम’ थी। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं इसमें उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई थी।

इंडस्ट्री में छाया मातम

जीवी बाबू के निधन से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स उनके लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही फैंस को उनके जाने का काफी गहरा सदमा लगा है। तमिल इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है। इससे सब काफी दुखी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं क्यों ऐसे जियूं…?’ दर्द से बेहाल हुईं प्रिया मोहन, इस बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस

First published on: May 25, 2025 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.