Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Baby John Movie Review: एटली की ये फिल्म कैसी? क्या Pushpa 2 को देगी टक्कर, रिव्यू देख लें फैसला

Baby John Movie Review (Navin Singh Bhardwaj): वरुण धवन की मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मूवी पुष्पा 2 को टक्कर दे पाती हैं या नहीं। मूवी देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Movie name:Baby John
Director:कलीज
Movie Casts:वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ

Baby John Movie Review (Navin Singh Bhardwaj): वरुण धवन हमेशा से ही एक एक्शन फिल्म की तलाश में थे और उनकी तलाश आखिरकार मशहूर डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर एटली के पास आकर खत्म हुई। बीते साल फिल्म ‘बवाल’ और इस साल प्राइम वीडियोज पर आई सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ के बाद वरुण धवन एक बार फिर ‘बेबी जॉन’ में एक्शन करते नजर आएंगे। बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने देश विदेश जाकर फिल्म को प्रमोट किया। वरुण की इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ मिड-वीक क्रिसमस के मौके पर यानी की 25 December को रिलीज हो रही है। आखिर कैसी है एटली के प्रोडक्शन हाउस की ये फिल्म बेबी जॉन उसके लिए पढ़िए E24 / News24 का रिव्यू।

यह भी पढ़ें: Gulzar को जब लोग कहते थे Luggage, मशहूर कवि ने बताया दिलचस्प किस्सा

कहानी

कहानी की शुरुआत जॉन (वरुण धवन)  और उसकी बेटी से होती है, जहां दोनों हस्ते खेलते दिखाए गए हैं। जॉन अपनी बेटी को स्कूल भेजता है और वहीं उसकी मुलाकात उसकी बेटी की टीचर मिस तारा से होती है। तारा को धीरे-धीरे जॉन की असलियत पता चलती है की वो एक वक्त में डीएसपी सत्य वर्मा हुआ करता था पर किसी कारणवश वो सब कुछ छोड़ अपनी बेटी के साथ अलग रहने लगा है। फिर वो जॉन के साथ रामसेवक (राजपाल यादव) से उसकी पूरी कहानी पूछती है। उधर राजपाल यादव भी तारा की असलियत उसके सामने लेकर आता है की वो एक आईपीएस ऑफिसर है और यहां किसी मिशन पर है।

दरअसल छोटी बच्चियों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पता करने के लिए तारा टीचर बनकर गर्ल्स स्कूल में पढ़ाती हैं। और इसी तरह तारा के जरिए जॉन एक बार फिर अपनी पिछली जिंदगी जिसे वो पीछे छोड़ आया था उससे टकराता है। बच्चियों के तस्करी के सरगने नानाजी (जैकी श्रॉफ) से एक बार फिर जॉन/सत्या वर्मा की मुलाकात होती है। उधर नानाजी भी जॉन उर्फ सत्या वर्मा के बारे में सुनकर बौखला उठता है और पूरे बल से उसके पीछे लग जाता है। अब इसमें आगे की कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों का रुख करना होगा।

डायरेक्शन, राइटिंग और म्यूजिक

एटली के प्रोडक्शन की इस फिल्म को डायरेक्टर कलीज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लेखन में एटली का साथ भी कलीज ने दिया है। वरुण धवन की ये फिल्म ‘बेबी जॉन’ एटली की ही फिल्म जो साल 2016 में आई थी ‘थेरी’ का बॉलीवुड वर्शन है। ‘थेरी’ में थलापति विजय नजर आ चुके हैं। और अब एटली ने इस फिल्म की कमान अपने साथ कलीज को दे दी। कलीज ने फिल्म एटली की कॉपी करने की पूरी कोशिश की पर विफल रहे। फिल्म का स्क्रीनप्ले और एडिटिंग में इतने जम्प शॉट्स हैं की आप बार बार ‘अरे ये क्या हुआ’ बोलते नजर आएंगे। वरुण के सत्य वर्मा के किरदार में एक्शन भर-भर के डालने की वजह से कलीज ये भूल गए की उन्हें वरुण से उनका कॉमेडी फैक्टर भी निकाल देना चाहिए था।

फिल्म के 1st हाफ में वरुण के एक्शन सीक्वेंस इतने जायदा डाले गए हैं की वो जबरजस्ती का काम लग रहा था। कहीं-कहीं वरुण कॉमेडी करते भी नजर आए जो एक बार फिर आपको टिपिकल वरुण धवन की याद दिलाएगा। जिसे वो इस फिल्म में नहीं करना चाहते थे पर विफल रहे। अब बात करते हैं जम्प शॉट्स की, कहानी कब पास्ट से प्रेजेंट और प्रेजेंट से पास्ट में जा रही है ये समझ पाना मुश्किल था। दरअसल एटली वरुण को हर फ्रेम में देखने के चक्कर में बाकी एक्टर्स के टैलेंट और उनका स्क्रीन प्रजेंस नहीं दिखा पाए। जिसका मतलब है अंडर यूज्ड, जैकी श्रॉफ की झलक तो इंटरवल से पहले एक-दो बार ही देखने को मिली।

खराब स्क्रीनप्ले और एडिटिंग के वजह ऐसा लग रहा था की फिल्म में कलीज अपने एक्टर से एक्टिंग नहीं करवा पाए। फिल्म के 2nd हाफ में राजपाल यादव का थोड़ा सा एक्शन भी देखने लायक है। वहीं क्लाइमेक्स में भाईजान यानी की सलमान खान को देखकर मजा आया। शॉर्ट में कलीज एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ को कॉपी करने में इतने बिजी लगे की कहानी कहा से कहा भाग रही और सीन्स इतने लंबे लंबे हो जा रहे उस पर नजर नहीं रख पाए। फिल्म में म्यूजिक की कमान पकड़ी है तेलुगू और तमिल म्यूजिक कंपोजर थमन एस ने जिन्होंने अच्छा काम किया है। एक्शन सीन के पीछे का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा था।

एक्टिंग

बेबी जॉन में वरुण के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। वरुण धवन ने पूरी कोशिश की अपने इस एक्शन पैकेज में अच्छे से काम करने की जहां वो कामयाब भी होते नजर आए पर लंबे-लंबे सीन के वजह से बोर भी कर गए। जैकी श्रॉफ जहां फिल्म में अंडर यूज्ड लगे वहीं वामिका गब्बी भी वरुण के शैडो में गायब लग रही थी। कीर्ति सुरेश जब जब स्क्रीन पर आई खूबसूरत लगी और अच्छा काम कर गई। फिल्म में वरुण धवन की बेटी खुशी का किरदार निभाने वाली बच्ची जारा ज्याना ने अच्छा काम किया पर मासूम बच्ची से कहीं-कहीं ओवर एक्टिंग भी करवा लिया गया। फिल्म में कहीं-कहीं तो जारा क्या कह रही है वो समझ पाना मुश्किल था। फिल्म में कई ऐसे भी कलाकार थे जैसे शीबा चड्ढा और जाकिर हुसैन जिनके एक्टिंग का अच्छा इस्तेमाल नहीं हो पाया।

फाइनल वर्डिक्ट

वरुण की ये फिल्म बेबी जॉन के पहले आपने ‘थेरी’ नहीं देखी तो आपको ये फिल्म थोड़ी इंटरेस्टिंग नजर आएगी। फिल्म में भरपूर एक्शन हैं वहीं कहानी भी थोड़ी अच्छी है जिसके लिए ये फिल्म देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Tollywood पर राज कर रहे ये 4 परिवार, एक का तो इंडस्ट्री पर सालों से कब्जा

First published on: Dec 25, 2024 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.