---विज्ञापन---

रोते हुए बाबिल खान का वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट

बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड को नकली बता रहे हैं। लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है।

लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की जमकर आलोचना करते नजर आ रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन उससे पहले यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

बाबिल का वीडियो वायरल

बाबिल खान का वीडियो रेडिट के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। इसमें वह काफी इमोशनल और लड़खड़ाती आवाज में कई बॉलीवुड स्टार्स पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी आंखों में आंसू साफ दिख रहे हैं। वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बॉलीवुड एक “बहुत बकवास और नकली” इंडस्ट्री है, जो अंदर से सड़ चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में कई लोगों के खुलकर नाम भी लिए हैं। एक्टर ने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे सितारों का नाम लिया और उन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड बहुत खराब है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिखावे में लगे हुए हैं और इंडस्ट्री को गंदा बना रहे हैं।”

 

His PR is gonna have a hard time tomorrow
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip

 

another part of the story babil had put
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip

 

बॉलीवुड को बताया सबसे नकली इंडस्ट्री

रेडिट पर पोस्ट की गई एक बाकी की क्लिप में बाबिल ने बॉलीवुड को “सबसे नकली इंडस्ट्री” बताया है। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड सबसे नकली, सबसे फेक इंडस्ट्री है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। लेकिन कुछ लोग अब भी हैं जो इस इंडस्ट्री को बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास बहुत कुछ है देने के लिए, बहुत कुछ।”

फैंस ने जताई चिंता

बाबिल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके प्रति काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि बाबिल शायद गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कुछ ने उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट का जिक्र किया जिसमें उन्होंने इरफान खान की पुण्यतिथि पर भावुक कविता लिखी थी। एक फैन ने लिखा, “यह लड़का अंदर से बहुत टूटा हुआ है। उम्मीद है उसे शांति और मदद मिले।”

यह भी पढ़ें: मां बनने की तैयारी के साथ कियारा का मेट गाला 2025 में डेब्यू, दिलजीत ने भी दिखाई झलकियां

बाबिल वर्कफ्रंट

बाबिल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में ‘कला’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘द रेलवे मेन’ और हाल ही में रिलीज हुई ZEE5 की फिल्म ‘लॉगआउट’ में नजर आए। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें: शूटिंग के बीच वरुण धवन के साथ हुआ प्रैंक, मौनी-मृणाल की हरकतों से गिर पड़े एक्टर!

First published on: May 04, 2025 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.