Azaad Trailer Release: राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन के साथ बाकी के स्टार्स ने मचाई धूम
Azaad Trailer Release:
Azaad Trailer Release: बॉलीवुड में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की एंट्री हो गई है। दोनों स्टार किड्स अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बीते दिन इस फिल्म का गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ था। गाने में राशा के मूव्स ने रवीना टंडन की याद दिला दी थी। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है जिसे सोशल मीडिया पर फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।
कैसा है फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' में अंग्रेजों के दौर की कहानी को दिखाया गया है। इसमें 'आजाद' नाम के एक घोड़े ने लीड रोल निभाया है जो डाकू विक्रम सिंह है। इसका रोल अजय देवगन निभा रहे हैं, जो गांव वालों के लिए एक मसीहा बनकर फिल्म में उभरते हैं। फिल्म के ट्रेलर में राशा और अमन की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। इसमें अमन अपने प्यार के लिए पागल होता है। ये प्यार को पाने के लिए डाकू बनने तक को तैयार रहते हैं। इनको वफादार घोड़े की जिम्मेदारी भी मिलती है।
सोशल मीडिय पर दर्शकों के आए रिएक्शन
फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया फैंस अजय देवगन के धांसू रोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने फिल्म की कहानी को भी शानदार बताया है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये तो 17 जनवरी को इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: 15 की उम्र में की शादी, ससुर का घोटना चाहती थीं गला! विनोद खन्ना पर था क्रश, जानें कौन हैं एक्ट्रेस
कब होगी फिल्म रिलीज?
'काई पो चे', 'रॉक ऑन' और 'केदारनाथ' जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने 'आजाद' फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन के अलावा डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। 'आजाद' 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। 'आजाद' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म 'इमरजेंसी' से होने वाला है। वहीं, आज 6 जनवरी को कंगना ने भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज किया है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कंगना को फैंस पसंद करते हैं या फिर बॉलीवुड की नई जोड़ी राशा-अमन को।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड कौन? झूठा निकला मां का दावा, मिस्ट्री मैन के नाम से उठा पर्दा!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.