15 में डेब्यू, 23 में शादी के लिए बदला धर्म कबूला इस्लाम, सर्जरी से बिगड़ा चेहरा
Ayesha Takia Birthday: क्यूट सी स्माइल और बला की खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा टाकिया तो याद ही होगी? जी हां सलमान खान की हीरोइन जिन्होंने वांटेड से ऐसा फेम पाया कि घर घर मशहूर हो गईं। एक्ट्रेस आज अपना बर्थडे मना रही हैं। कई हिट फिल्में देने वाली लाखों दिलों की धड़कन अभिनेत्री अचानक इंडस्ट्री से क्यों दूर हो गईं, ये सवाल सभी के जेहन में आता है। अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती थी। वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहना कोई उनसे सीखे। कभी शादी को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर वो सुर्खियों में रही हैं। आज आयशा के बर्थडे (Ayesha Takia Birthday) के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
15 साल की उम्र में की एक्टिंग की शुरुआत
आयशा टाकिया उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने हुस्न के जलवे बिखेरने में कामयाब रही हैं। एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। वहीं उन्हें फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के एल्बम हिट गाने मेरी चुनर उड़-उड़ जाए में ब्रेक मिला।
एक्ट्रेस को सभी ने बहुत पसंद किया, इसी का नतीजा था कि साल 2004 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया। एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी 'टार्जन: द वंडर कार' जिसमें उनके अपोजिट वत्सल शेठ थे। इसके अलावा अजय देवगन भी इस फिल्म में थे।
इस फिल्म से मिली पहचान
आयशा ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्में की लेकिन असली पहचान उन्हें सलमान खान की फिल्म वांटेड से मिली। साल 2010 में आई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। लेकिन अभिनेत्री को अधिक सफलता नहीं मिल पाई और वो एक फ्लॉप हीरोइन साबित हुईं।
इस्लाम अपना मुस्लिम संग की शादी
एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। जी हां, उन्होंने साल 2009 में महज 23 साल की उम्र में मुस्लिम बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से निकाह कर लिया। फरहान और कोई नहीं बल्कि नेता अबू आजमी के बेटे हैं जो एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने शादी करने के लिए इस्लाम कबूला और अपने नाम के पीछे आयशा आजमी लगाना शुरू कर दिया। इस वजह से वो बहुत ट्रोल भी हुई थीं।
सर्जरी से बिगाड़ लिया चेहरा
अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाली आयशा टाकिया ने अपने लिप्स, आईब्रो, और फोरहेड की सर्जरी करवा अपना चेहरा बिगाड़ लिया है। जी हां, टार्जन द वंडर कार और वान्टेड जैसी फिल्मों में अपने लुक्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली एक्ट्रेस अब उतनी ही अजीब सी लगती हैं। उनके चाहने वालों को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस वजह से एक्ट्रेस कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: क्या सच में Seema Haider के साथ हुई मारपीट?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.