Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Avneet Kaur को दीवाली पर ब्रालेट पहने देख भड़के लोग, बोले- ‘ढंग के कपड़े पहन लो…’

Avneet Kaur Trolled: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में बॉलीवुड की एक हाई प्रोफाइनल पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां वो अवनीत अपने ग्लैमरस लुक की वजह से लोगों की नजरों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Avneet Kaur
Avneet Kaur

Avneet Kaur Trolled: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में बॉलीवुड की एक हाई प्रोफाइनल पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां वो अवनीत अपने ग्लैमरस लुक की वजह से लोगों की नजरों में आ गई हैं। अवनीत कौर को उनके लुक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि दीवाली पार्टी के मुकाबले एक्ट्रेस की ड्रेस काफी ज्यादा रिवीलिंग थीं। अवनीत कौर का दीवाली लुक की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।

ब्रालेट में दीवाली पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस

बीती रात अवनीत कौर ने दीवाली पार्टी के लिए नेवी ब्लू कलर की साड़ी स्टाइल की थी, साड़ी हैवी एम्बेलिश्ड थी। उसके साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज कैरी किया था। पेटीकोट की वजह एक्ट्रेस ने साड़ी को थाई हाई-स्लिट स्कर्ट पेयर की थी। अवनीत का यह लुक काफी गॉर्जिशयस था, मगर दीवाली पर इस तरह के कपड़े देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का पारा हाई जरूर हो गया है।

यह भी पढ़ें: Yeh Jawaani Hai Deewani के एक्टर की पत्नी का निधन, पति ही पहले छोड़ चुके दुनिया

अवनीत कौर हो रहीं ट्रोल (Avneet Kaur Trolled)

सोशल मीडिया पर अवनीत कौर के लुक को देखकर यूजर्स का पारा हाई हो गया है और वो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हॉटनेस नहीं चीपनेस’, दूसरे यूजर ने कहा, ‘न्यूडिटी फैंशन नहीं’, तीसरे यूजर ने बोला, ‘ये दीवाली पार्टी में नहीं बल्कि ऐसा लगा रहा है ये आइटम सॉन्ग पर डांस करने आई है।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘कितनी बकवास लग रही है, कोई बताओ इसे टांगे दिखाने से सुंदर नहीं लगते हैं।’ तो दूसरे यूजर ने कहा, ‘दिवाली में ये नंगी लड़की वाह..थोड़ा शर्म कर लो। कुछ ढंग के कपड़े पहन लो।’

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की शुरुआत

गौरतलब है कि अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर शुरुआत की थी। डांस इंडिया डांस में भी अवनीत ने हिस्सा भी लिया था। वो अलादीन – नाम तो सुना होगा और चंद्र नंदिनी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।

यह भी पढ़ें: मर्डर केस में आखिरकार एक्टर दर्शन को बेल, जेल में बिगड़ी हालत, सर्जरी को मांगी थी मंजूरी

First published on: Oct 30, 2024 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.