Avika Gor Milind Chandwani Wedding Photos: टीवी की छोटी आनंदी के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ सात फेरे ले लिए हैं. उनकी शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कपल ने टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया है. अब इस न्यूली मैरिड कपल की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. कुछ देर पहले अविका गौर और मिलिंद चांदवानी ने खुद अपनी वेडिंग फोटोज अपने चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: ‘घर इतना बड़ा कि बाथरूम भी साइकिल से…’, Tanya Mittal का Rakhi Sawant ने उड़ाया मजाक
अविका और मिलिंद ने शेयर की वेडिंग फोटोज
अपनी शादी में अविका सुर्ख लाल जोड़े में दिखाई दीं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे में अविका को देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. रेड लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन ज्वेलरी को कैरी किया. ब्राइड बनकर अविका गौर ने लोगों को वो पल याद दिला दिया है, जब वो बालिका वधू में शादी करके घर-घर में हिट हो गई थीं. वहीं, दूल्हे राजा भी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. मिलिंद चांदवानी ने भी अपनी दुल्हन से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनी है. पहली तस्वीर में कपल एक-दूसरे को अपनी मेंहदी दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ी अफवाह, इस साल ये 5 सेलेब्स भी दूसरी बार बने पेरेंट्स
अविका गौर ने लिखा मजेदार कैप्शन
दूसरी तस्वीर अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की शादी की रस्मों के दौरान की है. दोनों के चेहरों पर जो स्माइल है, वो बताती है कि इस मोमेंट में ये कितने खुश हैं. इसके बाद अविका ने शादी की क्लासिक फोटो पोस्ट की है, जो सभी बॉलीवुड सेलेब्स शेयर करते हैं. यानी अगली तस्वीर में ये दोनों जोर-जोर से हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते अविका ने लिखा, ‘बालिका से वधू तक.’ आपको बता दें, अविका का ये पोस्ट देखने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी इस न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं.
फैंस ने दी कपल को शादी की शुभकामनाएं
अविका के पोस्ट पर एक्टर करण वी ग्रोवर, अदा खान, श्रुति सिन्हा, रूही चतुर्वेदी, तान्या शर्मा, रश्मि देसाई, विक्रांत मैसी, मुनव्वर फारूकी, रिद्धिमा पंडित, अभिषेक कुमार, फलक नाज, जैस्मिन भसीन, आशीष भाटिया, कृष्णा मुखर्जी, तनाज ईरानी और सृष्टि रोड़े जैसे सेलेब्स ने कमेंट में बधाई दी है. कपल को सभी का प्यार मिल रहा है. वहीं, मिलिंद चांदवानी अपनी शादी के पोस्ट के कमेंट में लिखा है, ‘आई लव यू वाइफ! तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतजार नहीं कर सकता.’ इसके अलावा वो लगातार कमेंट कर अविका की तारीफें कर रहे हैं.