कौन हैं Milind Chandwani? जो ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस Avika Gor के बने मंगेतर
Photo Credit- Instagram
Avika Gor and Milind Chandwani Engaged: 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर की है। एक्ट्रेस ने इन ब्यूटीफुल फोटोज के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है। उनके फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भर-भरकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। तो अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर अविका गौर के मंगेतर कौन हैं? तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर मिलिंद चंदवानी कौन हैं और वो क्या करते हैं?
यह भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा की मूवी से Deepika Padukone के बाद अब Allu Arjun आउट? जानें पूरा मामला
कौन हैं मिलिंद?
मिलिंद चंदवानी एक सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनेसमैन हैं। उन्होंने भोपाल से स्कूली शिक्षा लेकर बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की। इसके बाद टीच फॉर इंडिया के फैलो बने।
रोडीज में भी आ चुके नजर
मिलिंद का एक एनजीओ भी है जिसका नाम 'कैंप डायरीज' है। ये एनजीओ गरीब बच्चों को उनकी प्रतिभा पहचानने में मदद करता है। वहीं 2019 में वे एमटीवी रोडीज रियल हीरोज में भी नजर आए थे। इसके बाद साल 2020-22 में उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए किया। मिलिंद iTeach स्कूल में असिसटेंट प्रिंसिपल रहे और ओला, BYJU’s में भी काम किया। अब वो कुकू FM में कार्यरत हैं।
6 साल से साथ हैं दोनों
बता दें अविका और उनका रिश्ता 6 साल पुराना है। दोनों साल 2019 में हैदराबाद में पहली बार मिले थे। दोस्तों के जरिए हुई ये मुलाकात प्यार में बदल गई। वहीं अक्सर दोनों साथ में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी क्यूट रील्स और फोटोज शेयर करते रहते हैं।
अविका ने शेयर किया खूबसूरत कैप्शन
वहीं अविका ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, रोई और खुशी से 'हां' चिल्लाई! मैं पूरी तरह फिल्मी हूं- बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो, काजल और सब कुछ। वो शांत और व्यावहारिक है, मैं भावुक और ड्रामैटिक। लेकिन हम एक-दूसरे को पूरी तरह समझते हैं। जब उसने प्रपोज किया मेरी अंदर की हीरोइन जाग उठी- हवा में हाथ, आंखों में आंसू और दिल में जादू। क्योंकि सच्चा प्यार जादुई जरूर होता है।'
यह भी पढ़ें: Housefull 5 की कास्ट की फीस रिवील, Akshay Kumar के बाद कौनसा स्टार रहा महंगा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.