TMKOC के असित मोदी एक्टर्स के आरोपों पर कैसे करते हैं रिएक्ट? प्रोड्यूसर ने खुद किया रिवील
फेमस टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शो के कई एक्टर्स प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई आरोप लगा चुके हैं। अब फाइनली प्रोड्यूसर ने रिवील किया है कि वो इन आरोपों पर कैसे रिएक्ट करते हैं। उन्होंने बताया कि वो 17 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने भले ही काफी लोकप्रियता हासिल की हो लेकिन वो कई विवादों में घिर चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं असित मोदी ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला कौन? जिन्होंने तिरुपति मंदिर में जाकर मुंडवाया सिर
क्या बोले असित मोदी?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार असित मोदी ने स्क्रीन को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने पहली बार इन मुद्दों पर बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे इन आरापों ने उनकी पर्सनल लाइफ को भी अफेक्ट किया है। असित ने कहा, 'मैंने कभी भी खुद को अपने कलाकारों से अलग नहीं समझा है। मैं अपने काम को लेकर हमेशा ईमानदार रहा हूं। वहीं जब भी किसी को कोई भी प्रॉब्लम होती है तो वो सबसे पहले मुझसे ही शेयर करते हें।'
आरोप लगाने वालों को किया माफ
असित ने आगे कहा, 'जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो ये चीजें मुझे काफी परेशान करती हैं। शो से जो कलाकार चले गए हैं वो मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं। मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा और मैं उन लोगों को माफ कर देता हूं। क्योंकि शो की सफलता में उनका भी हाथ है। उन लोगों के लिए मेरे दिल में कोई नफरत नहीं है। अगर मैं ज्यादा सोचूंगा तो मैं अपने शो को अच्छे से नहीं चला पाऊंगा और मेरी ऑडियंस के साथ बुरा हो जाएगा।'
साल 2008 में शुरू हुआ था शो
बता दें तारक मेहता का उल्टा साल 2008 में शुरू हुआ था। वहीं शो के कुछ किरदार आज भी लोगों के दिल पर राज करते हैं। इनमें दया बेन, तारक मेहता, जेठालाल, पोपटलाल, भिड़े और टप्पू जैसे कई किरदार शामिल हैं। हालांकि कुछ एक्टर्स ने तो शो को भी छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan ने छापे सबसे ज्यादा नोट, फिर भी भारत में इस मलयालम फिल्म से पीछे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.