Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

‘लापतागंज’ के प्रोड्यूसर के बेटे की हादसे में मौत, मुंबई में दोस्तों के साथ सफर आखिरी साबित

Ashwni Dhir Son Death: फेमस इंडियन डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 साल बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बेटे की मौत से उनका परिवार टूट गया है।

Ashwni Dhir Son Death
Ashwni Dhir Son Death

Ashwni Dhir Son Death: लापतागंज, ऑफिस-ऑफिस जैसे मशहूर टीवी शोज और सन ऑफ सरदार जैसी कई फिल्मों के डायरेक्टर अश्विनी धीर के छोटे बेटे जलज धीर की हादसे में मौत हो गई है। जलज की उम्र मात्र 18 साल थी। छोटी उम्र में बेटे की मौत से अश्विनी धीर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार हादसा मुंबई में आज सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि जलज अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए निकले थे। आरोप है कि जलज के दोस्त शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे में जलज की मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चलाने वाले को हिरासत में ले लिया गया।

तेज स्पीड से गई जलज और उसके दोस्त की जान

मीडिया चैनल अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक जलज अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए निकले थे। जलज का दोस्त साहिल मेंधा, 150-200 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से कार चला रहा था। कार की स्पीड तेज होने के कारण बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने के बाद गाड़ी डिवाइडर और पुल से टकरा गई, फिर कार में बैठे लोग 23 नवंबर की सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के 18 साल की उम्र के बेटे अश्विनी और उसके दोस्त सार्थक कौशिक की जान चली गई।

लॉन्ग ड्राइव पर निकला था ग्रुप

मिली जानकारी के मुताबिक जलज के दोस्त उसके घर में इकठ्ठा हुए थे। जलज के दोस्तों ने देर रात तक वीडियो गेम खेला था। इसके बाद वो लोग लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए थे। जलज के दोस्तों ने बांद्रा में सिगड़ी रेस्टोरेंट में खाना खाया और सुबह करीब 4 बजे सभी लोग वापिस घर जाने के लिए रवाना हो रहे थे। तभी कार की तेज स्पीड होने के कारण गाड़ी पुल और सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद उन लोगों के साथ हादसा हो गया। जलज और सार्थक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत साबित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा के लिए राही हुई इमोशनल, ‘अनु की रसोई’ के लिए उसे मिला नया चैलेंज

कार चलाने वाले दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया

सड़क हादसे के बाद वहां मौजूद दोस्त जेडन जिमी ने विले पार्ले पुलिस में इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे शख्स साहिल मेंधा जो उनके ग्रुप का ही दोस्त था उसको गिरफ्तार कर लिया है। जलज और सार्थक की मौत से डायरेक्टर अश्विनी के घर में मातम छाया हुआ है। 18 साल की उम्र में बेटे की मौत से वो टूट गए हैं।

यह भी पढ़ें: Raghu Ram का पहली पत्नी से क्यों हुआ तलाक? क्यों कहलाते हैं अब्यूसिव मैन? खुद किया रिवील

First published on: Nov 27, 2024 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.