Ashish Vidyarthi Birthday: एक ऐसा खूंखार विलेन जिसकी आंखों को देखकर ही लोग डर जाएं। लड़कियां उनके नाम से ही कांप जाएं… आप सोच रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल हम बॉलीवुड के एक ऐसे विलेन की बात कर रहें जिसने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हम बात कर रहे हैं आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) की जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं। आज आशीष का बर्थडे (Ashish Vidyarthi Birthday) है तो इस खास दिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं एक्टर की वो बातें जो कम ही लोग जानते होंगे।
काले रंग की वजह से उड़ता था मजाक
इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले आशीष विद्यार्थी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी। कोई फिल्मी बैकग्राउंड न होते हुए भी उन्होंने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया जिसके लिए लोग तरस जाते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तो काफी स्ट्रगल फेस किया ही है, साथ में काले रंग की वजह से भी खूब ताने सुने। लोग उन्हें कालू कहकर बुलाते थे।
मौत को देखा नजदीक से
आशीष विद्यार्थी ने फिल्मों में 180 बार से भी ज्यादा बार मरने की एक्टिंग की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो असल लाइफ में भी मौत को करीब से देख चुके हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, एक्टर के साथ एक बार कुछ ऐसा हुआ कि वो मरते-मरते बचे। हुआ कुछ यूं कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पानी में उतरे लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि उस जगह पर पानी गहरा है।
ऐसे में जैसे ही वो पानी में उतरे तो डूबने लगे, क्रू मेंबर्स ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन वहां मौजूद पुलिस वाले को को कुछ शक हुआ तो उसने डूबते हुए आशीष को बचा लिया। जब इस बात की भनक बाकि लोगों को लगी तो सभी हैरान हो गए।
60 साल में की शादी
आशीष विद्यार्थी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में बने रहे हैं। एक्टर ने अपनी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी संग शादी तो की लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा न चला और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक बार फिर से आशीष की लाइफ में प्यार की एंट्री हुई और उन्हें रूपाली बरुआ से इश्क हो गया। आशीष ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की और अपनी लाइफ में आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें: Kalyug एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, बहन ने बर्बाद किया, परिवार ने पागल कहा और पति ने छोड़ा