Asha Sharma passes away: हिंदी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है, इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। टेलीविजन सीरियल और फिल्मों में काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस आशा शर्मा का आज निधन हो गया है। ‘आदिपुरुष’ में ‘शबरी’ के रोल से आशा शर्मा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
नहीं रही एक्ट्रेस आशा शर्मा
सिने एवं टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अनुभवी अभिनेत्री आशा शर्मा के निधन की जानकारी दी है। CINTAA ने एक्ट्रेस की फोटो शेयर उनकी आशा शर्मा के निधन पर संवेदना व्यक्त व्यक्त की है। हालांकि अभी अभिनेत्री की परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
#cintaa expresses its condolences on the demise of Asha Sharma #condolence #restinpeace @poonamdhillon @dparasherdp @itsupasanasingh @HemantPandeyJi_ @ImPuneetIssar @rishimukesh @bolbedibol @iyashpalsharma @SahilaChaddha @actormanojjoshi @RealVinduSingh @HetalPa45080733 @ljsdc pic.twitter.com/RihVuk7I5g
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) August 25, 2024
1 साल से बीमारी थीं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशा शर्मा (Asha Sharma passes away) पिछले एक साल से बीमार थीं। एक्ट्रेस टीना घई ने बताया था कि आशा शर्मा आखिरी बार फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आई थी। उस फिल्म की रिलीज के बाद वो तीन-चार गिर गई थीं, जो वो उनके काफी बुरा साबित हुआ। वो पिछले अप्रैल महीने से बेड रेस्ट पर थीं और आज उन्होंने आखिरी सांस ली।
कई टीवी शोज में किया काम
अनुभवी एक्ट्रेस आशा शर्मा (Asha Sharma passes away) ने अपने एक्टिंग करियर में फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी कई अहम रोल निभाए हैं। स्टार प्लस के सीरियल ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा’ और जीटीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में दादी के किरदार में एक्ट्रेस को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में उनके अचानक दुनिया से चले जाने से फैंस सदमे में हैं और उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ का बजट,10 दिन में कमा डाले 500 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई ‘Stree 2’