Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

सौतेले भाई की शादी पर ये क्या बोल गए Arya Babbar? इंटरनेट पर लोग कर रहे ट्रोल

Arya Babbar Viral Video: राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मृति पाटिल की बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की है।अब इस बीच आर्या बब्बर का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसकी वजह से वो खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

arya babbar
Arya Babbar Viral Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज बब्बर का परिवार इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मृति पाटिल की बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की है। मगर इस शादी में उन्होंने अपनी फैमिली को नहीं बुलाया था, जिसने परिवार में दरार की अफवाह को हवा दी थी। मगर अब इस बीच आर्या बब्बर का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रतीक की दूसरी शादी पर तंज कसा है, जिसकी वजह से वो खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। यह भी पढ़ें: ‘कोई और भी बेताब है…’ Prateik Babbar की बहन जूही ने उनकी शादी में न बुलाए जाने पर तोड़ी चुप्पी

प्रतीक-प्रिया की शादी पर आर्या का तंज

एक्टर और स्टेंडअप कॉमेडियन आर्या बब्बर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 2 शादियों पर कमेंट किया है। सौतेले भाई की शादी के बाद आर्या का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, आर्या के इस बयान को लोग छोटे भाई प्रतीक की प्रिया से दूसरी शादी पर तंज कह रहे हैं,क्योंकि प्रतीक ने अपने भाई-बहन और पिता में से किसी को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया था।

आर्या बब्बर ने दो शादियों पर किया कमेंट

आर्या वायरल वीडियो में कहते हैं, 'मैं सहमत हूं, पापा ने दो-दो शादी की, दीदी ने दो-दो शादी की। अब मेरा भाई दूसरी शादी कर रहा है, यहां तक मेरा जो डॉगी है हैप्पी की उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड है। अब मैं भी करूं तब। पर मैं फंसता हूं क्या है न दूसरी शादी करने में प्रॉब्लम नहीं है। करो यार। लेकिन मैं तलाक की कॉम्प्लीकेशन्स से गुजरने के लिए बहुत लेजी हूं।'

यूजर्स कर रहे आर्या को ट्रोल

प्रतीक और प्रिया की शादी के बीच आर्या के इस कमेंट की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनको उल्टा ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'शादी है या मिक्स आचार', दूसरे यूजर ने बोला,'बॉलीवुड हिंदुस्तान को बिगाड़ रहा हैं', तीसरे यूजर ने लिखा, 'हां बिल्कुल भाई संभाल पाओ तो कर लो फिर क्या दिक्कत है', एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर इलाहाबदिया की टीम ज्वाइन कर ले', तो एक ने बोला, 'इनको शादी नहीं, कहते है, शादी एक ही होती है , बाकी तो समझौते होते हैं ', एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'तुम तीन-तीन भी कर सकते हो....तुम्हारी रियल लाइफ हिंदी सीरियल्स की कहानी जैसी ही है।' यह भी पढ़ें:  करियर के पीक पर क्या शादी करने वाली हैं 34 साल की ये एक्ट्रेस? रूमर्ड बॉयफ्रेंड के परिवार से की मुलाकात!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.