Arun Roy Passed Away: नया साल आते ही इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ गई है। सिनेमा की दुनिया के के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अरुण रॉय ने 2 जनवरी 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण रॉय के अचानक निधन की खबर से पूरीं बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अरुण के साथ काम कर चुके उनके को-स्टार्स उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने पॉपुलर इंफ्लुएंसर संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरें
नहीं रहे फिल्म निर्माता अरुण रॉय
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अरुण रॉय ने 2 जनवरी 2025 की सुबह आखिरी सांस ली। 56 साल की उम्र में अरुण रॉय हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए हैं और उनकी मौत लीवर फेल होने की वजह से हुई है। उन्हें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आज सुबह दम तोड़ दिया।
कैंसर से लड़ रहे थे जंग (Arun Roy Passed Away)
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण रॉय को कैंसर था और 1 साल से ज्यादा के समय से जूझ रहे थे। उनको तबियत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेशन सपोर्ट रखा गया था। बंगाली सिनेमा के दिग्गज निर्देशक अरुण रॉय के पार्थिव शरीर को टेक्नीशियन स्टूडियो में उनके आखिरी दर्शन के लिए रखा गया था।
We are deeply saddened to share the passing of our beloved director Arun Roy. A visionary filmmaker, his passion, creativity & dedication to storytelling will forever inspire us. His loss leaves an irreplaceable void in our hearts & in the world of cinema.
Rest in peace, Arun Da. pic.twitter.com/9LvvHVhfwG— Dev Entertainment Ventures (@devpl_official) January 2, 2025
प्रोसेनजीत चटर्जी ने जताया शोक
बंगाली फिल्मों के एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने अरुण रॉय के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘अरुण रॉय की ‘अगारो’ से लेकर ‘बाघा जतिन’ तक। एक दशक में उनकी हर फिल्म ने हमें नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है। आज सुबह, हालांकि वह कैंसर से अपनी लंबी लड़ाई हार गए..उनकी फिल्में उनकी सच्ची जीत बनी रहेंगी..अरुण के परिवार के प्रति संवेदना।’
यह भी पढ़ें: Pavitra Punia समेत शोबिज से गायब हुईं ये 10 एक्ट्रेस, कभी TV पर करती थीं राज