Arbaaz Khan and Shura Baby Bump: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मुंबई में बर्थडे ग्रैंड स्टाइल में सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे पार्टी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए। लेकिन पूरी पार्टी की लाइमलाइट अर्पिता खान के भाई और भाभी ने लूट ली। हम बात कर रहे हैं अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा की, जो प्रेग्नेंट हैं। अपनी ननद की बर्थडे पार्टी में शूरा ब्लैक ड्रेस में अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान अरबाज खान चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ वाइफ शूरा का हाथ पकड़े हुए नजर आए।
इस दौरान पापा बनने वाले अरबाज की तोंद ने भी लोगों का काफी ध्यान खींचा, जिसे उन्होंने मीडिया के सामने उन्होंने झट से अंदर कर लिया। इसको लेकर लोगों ने उनकी काफी टांग खींची; उनके तोंद की तुलना शूरा के बेबी बम्प से कर दी है। अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…