Armaan Malik Birthday: हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सिंगर जो अपने गानों के साथ अपने लुक के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी गर्ल फैन फॉलोइंग इतनी शानदार है कि लड़कियां मर मिटने को तैयार रहती हैं। हम बात कर रहे हैं फेमस सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) की। आज सिंगर का बर्थडे है (Armaan Malik Birthday), इस खास मौके पर हमारी ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। कम उम्र में सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले सिंगर बड़े ही संगीत के माहौल में हुए हैं।
उनकी रग-रग में म्युजिक बसा हुआ है। छोटी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति के मालिक अरमान के बर्थडे के मौके पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं और उनके ऐसे डैशिंग लुक्स आपको दिखाते हैं कि एक बार को तो आपका भी दिल सिंगर से लिए धड़क उठेगा। तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से देखते हैं अपने और आपके फेवरेट अरमान मलिक की शानदार फोटो और वीडियो, साथ ही जानते हैं कुछ अनसुनी बातें…
बचपन से ही मिला संगीत का माहौल
अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ था। अरमान छोटी सी उम्र में ही संगीत की बारीकियों को सीखने लगे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी जल्दी ही कर दी थी।
जी हां, सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने ‘भूतनाथ’ के गाने ‘मेरे बडी’ में अपनी आवाज दी थी। ये गाना लोगों को काफी पसंद आया और वो एक ही रात में पॉपुलर हो गए।
इंग्लिश गानों में भी मचाई धूम
अरमान मलिक ने इंग्लिश गाने गाकर भी इंडस्ट्री में धूम मचाई। उनके हिट गानों की लिस्ट में ‘कंट्रोल’, ‘नेक्स्ट 2 मी’, और ‘बुट्टा बोम्मा’ जैसे अंग्रेजी गाने शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और बंगाली, हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में सॉन्ग गाए हैं।
अरमान की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने कई इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी मिलकर गाने तैयार किए हैं।
यूट्यूबर अरमान मलिक से लिया था पंगा
अरमान मलिक किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। उनका और इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 से सुर्खियों में छाए यूट्यूबर अरमान मलिक का विवाद भी जग जाहिर ही होगा।
अगर नहीं पता तो जान लो कि सिंगर ने यूट्यूबर पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें अपने नाम से घिन आने लगी है। इसके पीछे का कारण ये था कि उन्होंने दो लड़कियों से शादी की।
हाल फिलहाल में भी अरमान मलिक ने बिग बॉस कंटेस्टेंट को लेकर कहा था कि उनके नाम सेम होने की वजह से वो बदनाम हो रहे हैं। लोग यूट्यूबर की जगह उन्हें टैग कर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Armaan-Kritika का प्राइवेट वीडियो वायरल होते ही भड़कीं Payal Malik