Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Bedroom Secrets Reveal: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के फिनाले को अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। ऐसे में घरवालों की एक्साइटमेंट के साथ ही फैंस की भी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हर कोई ये जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर वो कौन होगा जिसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख की बड़ी इनाम राशि। इसी बीच बीते दिन के एपिसोड में घरवालों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें मीडिया वालों ने घरवालों से जमकर सवाल पूछे।
पूरी कॉन्फ्रेंस में मीडिया के निशाने पर अगर कोई सबसे ज्यादा था तो वो था अरमान मलिक। जी हां, सभी ने उन्हें टारगेट किया और दो बीवियों से लेकर घर में उनके डबल फेस तक के सवाल पूछ डाले। लेकिन सबसे ज्यादा कुछ शॉकिंग था तो वो था अरमान का बेडरूम सीक्रेट जिसके सवाल को देते हुए अरमान शर्मसार हो गए। आइए आपको भी बता देते हैं कि पत्रकार ने दोनों बीवियों संग रोमांस करने पर ऐसा क्या पूछ लिया?
कौन से दिन कौन सी बीवी के साथ सोते हैं अरमान
वैसे तो अधिकतर पत्रकारों ने अरमान मलिक पर जमकर निशाना साधा, लेकिन एक पत्रकार ऐसी भी थीं जिन्होंने अरमान के अरमानों पर पानी ही फेर दिया। अचानक पूछे सवाल का जवाब देते हुए पहले तो यूट्यूबर सकपका से गए लेकिन फिर बात को संभालते हुए उन्होंने अच्छे से जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि हर इंसान की एक बायोलॉजिकल नीड होती है, तो आप कौन से दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं?
Media Press Conference Promo
Press ne puche tikhe sawaal Armaan ke polygamy rishte pe #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/mozybsPA9j
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 28, 2024
अरमान ने दिया शॉकिंग जवाब
दो बीवियों संग रोमांस करने की बात पर संजय दत्त ने शॉकिंग जवाब देते हुए कहा कि ‘वो कहते हैं ना कि खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है, जब मूड जिसके साथ करे उसी के साथ कर लेते हैं’। जैसे ही अरमान ने जवाब दिया तो साफ दिखाई दे रहा था कि उन्हें शर्म आ रही है। हालांकि उन्होंने कवर अच्छे से किया। लेकिन सभी कंटेस्टेंट में से एक ऐसा भी था जिसने सबसे ज्यादा मजे लिए वो और कोई नहीं बल्कि सना मकबूल थी। जैसे ही उसने ये सलाव सुना तो अपनी हंसी रोक नहीं पाई और बड़ा ही शॉकिंग रिएक्शन दिया।
कृतिका को भी कह दिया डायन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृतिका मलिक से भी उन्हें उनकी दोस्त तो धोखा दे उसी के पति संग शादी करने को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है लेकिन आपने तो अपनी बहन जैसी दोस्त को ही धोखा दे दिया। इस पर कृतिका ने कहीं ना कहीं अपनी गलती मानी और कहा कि उसने अलग होने का भी फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले ये दो कंटेस्टेंट नहीं बनना चाहते विनर