Arjun Rampal Girlfriend: 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. दर्शक इस फिल्म में शामिल हर एक किरदार की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया है. फिल्मों के अलावा अर्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में खबर आई है कि एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स संग सगाई कर ली है. इसके बारे में एक्टर ने खुद खुलासा किया है. बता दें दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों के 2 बेटे हैं. लेकिन शादी अबतक नहीं रचाई है.
हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आए अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला ने बताया कि अब तक भी उनकी शादी नहीं हुई है. इसी बातचीत के दौरान अर्जुन ने कहा कि हम आपके शो में ये रिवील कर रहे हैं कि हमने सगाई कर ली है. ऐसे में ये जानकर फैंस हैरान रह गए हैं.

अर्जुन रामपाल की GF
अब बात करें अर्जुन रामपलक की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स की तो वो एक फेमस मॉडल हैं. 38 साल की गैब्रिएला पोर्ट एलिजाबेथ, साउथ अफ्रीका से हैं और काफी खूबसूरत दिखती हैं. उनके बोल्ड लुक्स अक्सर वायरल होते हैं. मॉडल होने के साथ ही शानदार फैशन डिजाइनर भी हैं. उन्होंने इश्क झमेला और ओपिरि जैसी फिल्मों में काम भी किया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ गैब्रिएला 6 साल से रिलेशनशिप में हैं और अब इस कपल ने सगाई कर ली है.