Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Malaika Arora ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बेटे Arhaan के पूछने पर खोला राज

Malaika Arora chat show with Arhaan Khan: अरहान खान ने अपनी मां मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर सवाल किया जिसका मलाइका ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया।

Arhaan Khan

Malaika Arora chat show with Arhaan Khan: अरहान खान (Arhaan Khan) के चैट शो ‘दम बिरयानी’ (Dum Biryani) में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बेटे और उसके दो दोस्तों संग खूब बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस शो में कुछ ऐसे सवालों के भी जवाब सामने आए हैं जिनका मलाइका के चाहने वाले कब से इंतजार कर रहे हैं। हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं मोस्ट पॉपुलर कपल मलाइका और अर्जुन की शादी की। ये सवाल कई बार उठ चुका है कि ये कपल कब सात फेरे ले अपना घर बसाने जा रहे हैं। लेकिन अब चैट शो में अरहान ने अपनी मम्मी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

अरहान ने मां से शादी को लेकर पूछा सवाल

जब अरहान खान के चैट शो दम बिरयानी का प्रोमो सामने आया था, तो उसमें ये दिखाया गया था कि अरहान ने अपनी मां से कई सारे सवाल किए तो वहीं मलाइका ने भी बेटे से कुछ ऐसे सवाल पूछे कि सभी हैरान रह गए। दरअसल अरहान मलाइका से कहते हैं कि अब वो एक ऐसा सवाल पूछने जा रहे हैं जो पूरा देश जानना चाहता है। इसपर मल्ला ने भी हैरानी से बेटे की ओर देखा। अरहान ने उससे पूछा कि आप शादी कब कर रही हैं।

मलाइका ने दिया किया जवाब?

अरहान ने अपनी मां का हाथ पकड़ा और कहा कि सब जानना चाहते हैं कि आप कब किससे और कहां शादी करने वाली हैं। और तो और उन्होंने शादी की डेट के बारे में भी पूछ लिया। इस पर मल्ला ने कहा कि इस प्रश्न का आंसर देने से बचते हुए कहा कि इसका जवाब देने से अच्छा है कि मैं मिर्ची खा लूं। वो कहती हैं कि मैं अपनी लाइफ के बहुत अच्छे पार्ट को जी रही हैं और बहुत खुश हैं।

मल्ला ने बेटे की वर्जिनिटी को लेकर बोली ये बात

वहीं मलाइका ने भी बेटे से तीखे सवाल किए। एक्ट्रेस ने अरहान से उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछ डाला कि आपकी वर्जिनिटी की कब लूज हुई थी। इस सवाल पर वो इतना ट्रोल हो गईं की लोगों ने कमेंट्स की बारिश ही कर दी। एक ने लिखा- देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान। दूसरे ने लिखा- कौन सी मां अपने बेटे से ऐसे सवाल पूछती है। तीसरे ने लिखा- उनका इस तरह का दिखावटी रवैया और वेस्टर्न होने की चाहत मुंबई में संभव है। यह हिंदी फिल्मों में बखूबी झलकता है जहां बॉलीवुड अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक जड़ों से मीलों दूर है। आप दक्षिण में इस तरह की मूर्खतापूर्ण बातचीत की कभी कल्पना नहीं कर सकते इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।

First published on: Apr 17, 2024 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.