Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी दुखी हैं और अपने साथ हुई हरकत की आपबीती सुनाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, अर्चना पूरन ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। चैनल लॉन्च होते ही वायरल हो गया और एक्ट्रेस के चैनल को फैंस का काफी प्यार मिला। लेकिन उनका चैनल कुछ ही घंटो में किसी ने हैक हो गया।
अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल हैक
कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। अपने चैनल के बारे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी। उनके चैनल को फैंस ने काफी प्यार दिया, लेकिन शुरुआत के कुछ ही घंटों बाद उन्हें तगड़ा झटका लग गया। अर्चना का चैनल हैक हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
View this post on Instagram
रात 2 बजे एक्ट्रेस के साथ हुई ये हरकत
अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनका चैनल या तो शनिवार (14 दिसंबर) की रात 2 बजे हैक हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma पर क्यों भड़के ‘शक्तिमान’? शो पर कह दी ये बड़ी बात
अर्चना पूरन इस वीडियो में कहती हैं, “दोस्तों, कल मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप सबके प्यार से लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस, रात करीब 2 बजे मेरा चैनल किसी ने हैक कर लिया। यह पूरी तरह से डिलीट हो चुका है। मैं खुश भी हूं और दुखी भी।”
फैंस ने दिखाया अपना सपोर्ट
अर्चना ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा यूट्यूब चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया था। आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। चैनल एक-दो दिन में वापस आ जाएगा। जैसा होगा, हम आपको अपडेट देंगे।” एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस ने उनके चैनल को जल्द वापिस आने से रिलेटेड कमेंट किए हैं।
यह भी पढ़ें: Chum Darang के प्यार ठुकराने पर क्या बोले करणवीर? Bigg Boss कंटेस्टेंट ने दूसरे से माफी भी मांगी