Arbaaz Khan: अरबाज खान बॉलीवुड का फेमस नाम है। गॉसिप टाउन में भी अक्सर अरबाज को लेकर चर्चा होती रहती है। आज यानी 4 जुलाई को अरबाज खान का बर्थडे है। इस मौके पर कुछ पुरानी यादें ताजा करते हैं और आपको बताते हैं कि जब मलाइका ने खुद अरबाज को प्रपोज किया था, तो फिर तलाक से एक रात पहले क्या हुआ था? आइए आपको बताते हैं…
18 साल का रिश्ता टूटा
किसी भी कपल का अलग होना आसान नहीं होता और फिर तब तो बहुत ही मुश्किल होता है, जब आप पेरेंट्स हों। हालांकि अरबाज और मलाइका ने भी लंबे टाइम के बाद अलग होने का फैसला लिया था। अपनी शादी के 18 साल बाद अरबाज और मलाइका ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। हालांकि अरबाज से तलाक लेना मलाइका के लिए भी आसान नहीं था। तलाक से एक रात पहले तक मलाइका इसके बारे में अपने परिवार से बात कर रही थीं।
View this post on Instagram
1998 में हुई थी शादी
90 के दशक में मिला ये कपल 2016 में अलग हो गया था। साल 1998 में दोनों ने शादी कर ली थी। अपनी लव स्टोरी पर एक बार बात करते हुए मलाइका ने खुलासा किया था कि उन्होंने ही पहले अरबाज को प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपनी घर से निकलना चाहती थी और इसलिए उन्होंने अरबाज से शादी कर ली थी। हालांकि जब मलाइका, अरबाज से तलाक लेने वाली थीं, तो इसके एक रात पहले तक वो अपनी फैमिली से बातें कर रही थीं।
View this post on Instagram
परिवार को हुई थी चिंता
करीना कपूर के रेडियो शो में बात करते हुए मलाइका ने कहा था कि मेरी फैमिली नहीं चाहती थी कि मैं अरबाज से तलाक लूं। मेरे परिवार ने समझाया था और उनकी पहली राय यही थी कि मैं अरबाज से अलग ना होऊं। कोई आपको ये नहीं कहेगा कि हां, जाओ आप ऐसा कर लो, लेकिन ये फैसले ऐसे नहीं लिए जाते और इसके लिए आपको बहुत सोचना होता है। मैंने भी इसके बारे में खूब सोचा था और मैं भी इन चीजों से गुजरी हूं।
दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं
मलाइका ने कहा कि तलाक से एक रात पहले तक मेरी फैमिली इसके बारे में बात कर रही थीं और मुझसे यही पूछा जा रहा था कि मैं सच में ऐसा करना चाहती हूं? क्या मैं इसके लिए सच में तैयार हूं? उस वक्त मेरी फैमिली ने मेरा साथ दिया और कहा कि अगर मैं ऐसा कर रही हूं, तो मैं सच में एक मजबूत महिला हूं और वो मेरे साथ रहे। हालांकि अब दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज ने शूरा संग दूसरी शादी कर ली है और मलाइका भी अपनी लाइफ अपने हिसाब से जी रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss से निकलते ही Naagin 7 में दिखेगी ये हसीना, सुपरनैचुरल शो में बिखेरेगी हुस्न का जलवा!