AR Rehman Divorce News: ऑस्कर अवार्डी एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने सिंगर से अलग होने की घोषणा की है। एक जारी बयान के अनुसार दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है। कपल ने 29 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है। सिंगर की तलाक की खबरों से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। इन खबरों के बीच रहमान का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसमें वह पत्नी के साथ पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं एआर रहमान और सायरा बानो की कहानी का दिलचस्प किस्सा।
कहां हुई थी पहली मुलाकात?
एआर रहमान की बहन और मां ने उनकी मुलाकात सायरा बानो से करवाई थी। चेन्नई के सूफी दरगाह पर पहली बार सायरा और रहमान की मुलाकात हुई थी। सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया, ‘साल 1994 में जब मैं 27 साल का था तो मुझे लगने लगा था कि अब शादी कर लेनी चाहिए। मैंने अपनी पार्टनर को चुनने का जिम्मा अपनी मां और बहन को सौंपा हुआ था।’
यह भी पढ़ें: Singham Again से पहले अजय देवगन की वो फिल्म जो फ्लॉप, 5 दिन में थियेटर से उतरी
सिंगर ने सायरा के बारे में बताते हुए कहा कि वह बहुत खूबसूरत और सौम्य थीं। मैंने उनसे अंग्रेजी में पूछा था कि क्या आप मेरे से शादी करना चाहेंगी? इसके बाद सायरा ने शादी के लिए हां किया और साल 1995 में हमारी शादी चेन्नई में हुई थी।
किन शर्तों पर हुई शादी?
एक्टर ने सायरा से शर्तों पर शादी की थी। इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था। एक्टर ने बताया, मैंने अपनी मां से दुल्हन ढूंढने को कहा था। इसके बाद मैंने तीन शर्तें भी रखी थी। एक शर्त थी कि वह सिंपल हों और परेशान न करें ताकि मैं अपना काम अच्छे से कर सकूं, दूसरी वह सुंदर होनी चाहिए और तीसरी पढ़ी लिखी होनी चाहिए।’
29 साल बाद एक दूसरे से होंगे अलग
अब कपल ने 29 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। कपल के वकील ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही बताया है कि दोनों भावनात्मक तनाव के बाद अलग होने का फैसला ले रहे हैं। ये दोनों का म्यूचुअल डिसीजन है।
यह भी पढ़ें: AR Rehman की पत्नी सायरा बानो संग टूटी 29 साल पुरानी शादी, ऑस्कर अवार्डी सिंगर ने बताई वजह