‘अपहरण’ से लेकर ‘बेकाबू’ तक मसालेदार हैं ये 8 हिंदी वेब सीरीज, एक बार देखेंगे तो बार-बार करेगा देखने का मन!
Adult Indian Web Series
Adult Indian Web Series: OTT अब हर जॉनर की वेब सीरीज दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है, शायद यही कारण है कि दर्शक सिनेमाघरों की और रुख करने से ज्यादा ओटीटी पर वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं, वो कौन सी फिल्में है जो हॉटनेस से लबालब हैं और आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी।
'गंदी बात'
एलटी बालाजी की 'गंदी बात' मिस्ट्री से भरपूर है। इस सीरीज में आपको लव, सेक्स, धोखा और क्राइम सभी कुछ देखने को मिलेगा।
'बेबी कम ना'
'बेबी कम ना' ये वेब सीरीज एलटी बालाजी ओटीटी पर मौजूद है। इस सीरीज में एक व्यक्ति का दो महिलाओं से अफेयर हो जाता है और दोनों महिलाओं को ही लगता है कि वह व्यक्ति उनका पति है। इस वेब सीरीज में श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभा रहे हैं।
'रागिनी एमएमएस रिटर्न'
हॉरर एडल्ट सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न' में करिश्मा शर्मा लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं। अगर आपको हॉटनेस के साथ-साथ सुपरनैचुरल पावर्स भी देखनी हैं तो एलटी बालाजी पर मौजूद यह वेब सीरीज आपके लिए है।
'वर्जिन भास्कर'
'वर्जिन भास्कर' वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है, जो एक यंग यूपीएससी कैंडिडेट की कहानी है। ये कैंडिडेट अपनी पढ़ाई की किताबों को छोड़ इरॉटिक नॉवल पढ़ने लगता है, क्योंकि वह एक वर्जिन है और वो इस दुनिया को जानना चाहता है।
'फू से फैंटेसी'
'फू से फैंटेसी' वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है। इस वेब सीरीज में छोटी-छोटी कहानियां हैं जिसमें अलग-अलग कैरेक्टर की अपनी डार्क डिजायर्स हैं।
'सेक्रेड गेम्स'
सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में सुरवीन चावला भी सपोर्टिंग रोल में हैं। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसमें सस्पेंस, सेक्स, वायलेंस और मिस्ट्री सभी कुछ मिलेगा।
'अपहरण'
अरुणोदय सिंह ने 'अपहरण' वेब सीरीज में रुद्र का किरदार निभाया है, जो एक सीनियर इंस्पेक्टर है और एक यंग लड़की की किडनैपिंग के चक्कर में पूरे केस के लिए घूमते रहते हैं और फिर किडनैपिंग में खुद ही फंस जाते हैं। यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है।
'बेकाबू'
'बेकाबू' एक बेस्ट सेलिंग नॉवलिस्ट की कहानी है जिसका एक स्टॉकर द्वारा हरासमेंट किया जाता है। यह सीरीज भी जिओ सिनेमा पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें: नहीं है कोई साथी, अकेले हो रहे हैं बोर, OTT पर ये 7 एडल्ट वेब सीरीज करेंगी फुल एंटरटेनमेंट!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.