जब फिल्म के सेट पर रो पड़े थे ‘बाहुबली’, अनुष्का शेट्टी ने की थी ये हरकत; चौंक गए थे मेकर्स
Anushka Shetty and Prabhas: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही है। कई फिल्मों में साथ काम करने वाले इन स्टार्स की केमिस्ट्री बिग स्क्रीन पर लोगों को खूब पसंद आती है। वहीं दोनों की डेट करने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। इनकी जोड़ी एक हॉट टॉपिक रही है। बाहुबली के सेट पर भी दोनों काफी मस्ती करते नजर आ चुके हैं। सेट पर अनुष्का शेट्टी प्रभास को खूब चिढ़ाती थीं। उस टाइम से दोनों की नजदीकियां बढ़ने की भी बात सामने आई थी।
ऑनस्क्रीन हिट है जोड़ी
अनुष्का शेट्टी और प्रभास 'बिल्ला', 'मिर्ची', 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' में साथ काम कर चुके हैं। लगातार चार फिल्मों में काम करने के बाद दोनों की डेट की अफवाहें भी फैलने लगी थी। ऑनस्क्रीन पर तो ये जोड़ी हिट ही रही है। वहीं रियल लाइफ में भी लोगों को पसंद आने लगी थी। हालांकि दोनों में से किसी ने आज तक इस बात की हामी नहीं भरी है कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सेट पर इस नाम से पुकारती थीं अनुष्का
कई मूवीज में रोमांटिक रोल प्ले करने वाली इस जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी का अवॉर्ड भी मिल चुका है। ऑफ स्क्रीन की बात करें तो अनुष्का प्रभाव को बाहुबली के सेट पर खूब चिढ़ाती थी। दरअसल अनुष्का सेट पर प्रभास को 'मेरा बेटा' कहकर बुलाती थी। एक तो उनकी डेटिंग की अफवाहें ऊपर से अनुष्का का ऐसे चिढ़ाना मेकर्स भी इस पर चौंक जाते थे। वहीं प्रभास को भी इससे शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी।
यह भी पढ़ें: Rajinikanth: अचानक से अस्पताल में भर्ती होने की सामने आई वजह, पत्नी लता ने बताई कैसी है सुपरस्टार की तबीयत
मेकर्स भी हो जाते थे हैरान
अनुष्का का चिढ़ाना सबको हैरान कर देता था। बाहुबली में अनुष्का ने प्रभास की प्रेमिका और मां दोनों का किरदार निभाया है। पहले पार्ट में अनुष्का ने प्रभास की मां का किरदार निभाया था। वहीं दूसरे पार्ट में वह प्रेमिका बनी थीं। जब भी सेट पर अनुष्का को प्रभास नहीं दिखाई देते थे तो वह बेटा कहकर ही सबके सामने उन्हें आवाज लगाती थी। इससे प्रभास को भी शर्म आ जाती थी।
बिजनेसमैन से शादी करने जा रही अनुष्का?
हाल ही में अनुष्का की शादी की अफवाहें भी सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार अनुष्का एक बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं। हालांकि इसकी एक्ट्रेस ने इस पर अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया है। इससे पहले अनुष्का और प्रभास की भी शादी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sridevi के प्यार में पागल थे Rajinikanth, एक अपशकुन की वजह से रह गया इश्क अधूरा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.