अनुष्का शर्मा के को-एक्टर का सुपरनैचुरल चीजों से गहरा लगाव, Parambrata Chatterjee ने किया रिवील
सुभाष के झा: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ 'परी' जैसी हॉरर मूवी करने वाले परमब्रत चटर्जी एक्टिंग करने के साथ-साथ मूवीज भी डायरेक्ट कर चुके हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि उन्हें सुपरनैचुरल चीजों से काफी लगाव है। उन्होंने बंगाली वेबसीरीज 'भोग' डायरेक्ट की थी उसमें भी कॉन्सेप्ट सुपरनैचुरल से ही जुड़ा हुआ था। वहीं परमब्रत ने इंटरव्यू में बताया है कि आखिर सुपरनैचुरल चीजों से उनका खास लगाव क्यों रहा है। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut पाकिस्तानी गाने पर रील बना हुईं ट्रोल, अब फैंस ने किया सपोर्ट
कैसे जागी रुचि?
एक्टर और डायरेक्टर से जब 'भोग' सीरीज के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था से ही मुझे सुपरनैचुरल चीजों में रुचि रही है। एक्टर ने आगे कहा कि तीन-चार सालों तक मैंने इस कॉन्सेप्ट में कोई रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन अचानक से मुझे एहसास हुआ कि लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।
एक्टर ने आगे कहा कि मेरी इसमें रुचि ऑडियो कहानियों से जागी। मैं इनको सुनते-सुनते खुद इनमें शामिल हो गया। उन्हीं ऑडियो कहानियों से मुझे भोग बनाने का आइडिया आया। मुझे पता था कि ऐसी कहानियों को देखने वाली ऑडियंस काफी बड़ी है। एक्टर ने सीरीज बनाने के अधिकारों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैंने लेखक अविक सरकार से संपर्क किया। साथ ही उनको कहा कि मैं उनकी कहानियों पर काम कर रहा हूं और मैं इन्हें बांग्ला में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी बनाना चाहता हूं।
सुपरनैचुरल में इतना ध्यान क्यों?
एक्टर ने ये भी बताया कि वो सुपरनैचुरल पर ही इतना ध्यान क्यों देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी पश्चिमी हॉरर फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं। द शाइनिंग से लेकर जॉर्डन पील की कहानियों मुझे प्रेरणा देती हैं। वो सामाजिक मनोविज्ञान को हॉरर के साथ बखूबी मिलाते हैं।
अंतर किए साझा
एक्टर ने कहा कि वेस्ट और हमारे देश के हॉरर क्षेत्र में अंतर है। क्योंकि वेस्ट में सुपरनैचुरल का स्थान काफी ब्लैक एंड व्हाइट है। लेकिन वहीं हमारे देश में देवी-देवताओं का समूह इतना विविध है कि बुराई का विचार इतना ब्लैक एंड व्हाइट नहीं हो सकता और यहीं पर जादू छिपा है। एक्टर ने भोग सीरीज के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही बेहतरीन और खुशी पूर्ण रहा है।
इन हिंदी मूवीज में आ चुके नजर
बता दें परमब्रत चटर्जी हिंदी सिनेमा में भी अपनी बखूबी पहचान बना चुके हैं। परमब्रत अनुष्का शर्मा के साथ 'परी' मूवी में काम कर चुके हैं। वहीं इसके साथ-साथ वो विद्या बालन की 'कहानी', 'रामप्रसाद की तेहरवी' और 'डॉक्टर बख्शी' में भी शानदार काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए पहली पसंद था ये स्टार, जानें मूवी में कैसे हुई अनिल कपूर की एंट्री?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.