Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

बेटी आलिया के सामने अनुराग कश्यप ने बताया क्या वो करेंगे तीसरी शादी?

Anurag Kashyap: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बेटी के पॉडकास्ट में बताया कि क्या वो तीसरी शादी करेंगे ?

Edited By : Priyanka | Updated: Jun 5, 2024 17:49
Share :

Anurag Kashyap: बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो बढ़िया रही है, मगर डायरेक्टर की शादीशुदा जिंदगी उतनी की बेकार साबित हुई। दो बार शादी के बंधन में बंधे अनुराग अकेले हैं। ऐसे में लोग के मन में सवाल उठता है कि क्या वो तीसरी शादी करेंगे? हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया के पॉडकास्ट  ‘Young, Dumb & Anxious with aaliyah kashyap’ में तीसरी शादी और रिलेशनशिप को लेकर दिल खोल कर बात की। पॉडकास्ट में आलिया ने अपने पापा से कहा वो हमेशा से अलग रही है और जब मां और आपका तलाक हो गया। फिर आप दोनों अलग लोगों को डेट करने लगे तो मैं खुश थी कि मुझे भाई बहन मिलेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि तुम्हारे पापा एक बच्चे के फादर बनने के लिए बूढ़े हो गए हैं। एक बार फिर शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं फिर से शादी करूंगा।

यह भी पढ़ें: बदन से चिपके कपड़े पहन, तहलका मचाती नजर आती हैं ये हसीनाएं, सुहाना और जाह्नवी भी है शामिल!

First published on: May 15, 2024 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.