Anurag Kashyap on Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्देवी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 हो गए है। बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क 2’ का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को शाजिया इकबाल की ‘धड़क 2’ काफी पसंद आई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘धड़क 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म और एक्टर्स के काम की काफी तारीफ की। चलिए जानते हैं कि अनुराग ने पोस्ट में फिल्म को लेकर क्या कुछ लिखा है।
अनुराग कश्यप ने ‘धड़क 2’ की तारीफ
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर ‘धड़क 2’ के कई पोस्टर और तस्वीरें शेयर कीं। इस पोस्ट में उन्होंने सबसे पहले शाजिया इकबाल की तारीफ की और लिखा कि उन्होंने हमें दिखाया है कि भारत असल में कैसा है। काफी समय बाद मैंने इतना जबरदस्त मेनस्ट्रीम डेब्यू देखा है। इस फिल्म के साथ शाजिया इकबाल ने हमें आईना दिखाया है और बताया है कि जहां हम रहते हैं उस दायरे से बाहर असल में भारत कैसा है।
View this post on Instagram
‘धड़क 2’ की तुलना
उन्होंने आगे कहा कि आजकल फिल्ममेकर्स सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाना भूल गए हैं। ‘धड़क 2’ ने समाज के उस मुद्दे को छुआ है जिससे हम आमतौर पर बचते दिखते हैं। असल मायने में सिनेमा ऐसा ही होना चाहिए। राज कपूर, बिमल रॉय, गुरु दत्त, केए अब्बास, बीआर चोपड़ा, और यश चोपड़ा जैसे महान फिल्म निर्माता ऐसी फिल्में बनाया करते थे।
यह भी पढ़ें: Jawan से Kathal तक, OTT पर देखें National Awards 2025 जीतने वाली ये फिल्में
बेहद साहसी और सशक्त फिल्म
अनुराग ने इस पोस्ट में धड़क 2 को ‘बेहद साहसी और सशक्त फिल्म’ बताया है। उन्होंने लिखा कि ‘धड़क 2’ का नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) एक दलित लॉ स्टूडेंट है जिसे अपने से ऊंची जाति वाली क्लासमेट विधि (विधि) से प्यार हो जाता है। इसकी वजह से उसके परिवार को क्या कुछ सहना पड़ा, इस फिल्म में इसी के बारे में दिखाया गया है। दोनों कलाकारों ने फिल्म में शानदार काम किया है।