---विज्ञापन---

‘अनुपमा’ में आया नया ट्विस्ट, क्या राघव ही है अनुज कपाड़िया का असली कातिल?

टीवी शो अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है। अब फैंस को देखने को मिलेगा अनुज कपाड़िया का असली कातिल। आइए जानते हैं कि शो की आने वाली स्टोरी में क्या दिखाया जाएगा?

स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। प्रेम और राही की शादी के बाद वसुंधरा उनके खिलाफ साजिश रचने में जुट गई है। वहीं, अनुपमा की जिंदगी में भी नया मोड़ आ गया है। इस ट्विस्ट के साथ ही शो में एक नए किरदार की एंट्री हुई है। आने वाली कहानी को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

शो में नए किरदार की धमाकेदार एंट्री

अनुपमा में अब टीवी के फेमस एक्टर मनीष गोयल ने एंट्री ली है। वह इस शो में राघव नाम के कैरेक्टर को निभा रहे हैं, जो एक सेंट्रल जेल का कैदी है। खास बात यह है कि राघव को अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया के खून का दोषी बताया जा रहा है। जैसे ही मनीष गोयल की एंट्री हुई, दर्शकों ने उनकी तुलना गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया से करनी शुरू कर दी।

गौरव खन्ना से तुलना पर बोले मनीष गोयल

मनीष गोयल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। मैं दर्शकों के लिए रहस्य और सस्पेंस बनाए रखना चाहता हूं।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स देखे हैं, लेकिन यह शो उन सभी कलाकारों की वजह से खास है, जिन्होंने इसमें योगदान दिया है। शो में लुक और किरदारों को चैनल, क्रिएटिव टीम और निर्माता तय करते हैं, और मैं उसी के मुताबिक काम कर रहा हूं। एक एक्टर के तौर पर मेरा ध्यान सिर्फ अपने सीन और बेहतर बनाने पर है।”

यह भी पढ़ें: कहां है रानी मुखर्जी की ‘सौतन’? जब एक्ट्रेस पर लगा था दोस्त का घर तोड़ने का आरोप

क्या शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट?

राघव के किरदार की एंट्री के साथ ही अनुपमा में जबरदस्त सस्पेंस और ट्विस्ट आने वाला है। क्या राघव सच में अनुज कपाड़िया के मर्डर का दोषी है या इस कहानी में कोई और बड़ा राज छिपा है? यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलने वाला है।

यह भी पढ़ें: थ्रिल और सस्पेंस से भरी ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ रिलीज, जानें कैसी है वेब सीरीज की कहानी

First published on: Mar 21, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.