Anupamaa Spoiler: अनुपमा और राही की बाल-बाल बची जान, प्रेम की लव स्टोरी में आएगा नया मोड
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा की कहानी काफी बढ़िया चल रही है। आए दिन शो में ट्विस्ट और टर्न आते ही जा रहे हैं। सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बाद अब चीजें राही-माही और प्रेम वाले लव ट्राएंगल के इर्द-गिर्द घूम रही हैं। दूसरी तरफ अंश किसी सलोनी नाम की लडकी की ब्लैकमेलिंग से गुजर रहा है। अभी तक के एपिसोड में दिखाया गया है कि घर के स्टोर रूम में चोर घुस जाएंगे। अनुपमा की नजर पड़ जाती है और वो घर में घुसे चोरों को भगाने की कोशिश करेगी तभी उसपर हमला हो जाता है। फिर राही और प्रेम भी वहां आ जाते हैं सब आपस में लड़ाई लड़ रहे होते हैं। इस दौरान चोर प्रेम को मुंह पर लाल मिर्च फेंक देते हैं जिसके बाद वो तिलमिला जाता है। राही के गले में चाकू लगाकर उसे किडनैप करने की कोशिश होती है जिसपर वो चीखती है। राही की चीख सुनकर प्रेम उन गुंडों से उसे छुड़ाता है। इस दौरान चोर उसके पेट पर चाकू से हमला कर देते हैं और वो घायल हो जाता है।
प्रेम और राही के बीच बढ़ रही नजदीकियां
टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के घायल होने से अनुपमा और राही परेशान हो जात हैं। राही उसे कमरे में ले जाती है और उसके हाथ और पेट पर मरहम पट्टी करती है। इस दौरान राही से प्रेम अपनी नजरें हटा नहीं पाता है। वहीं राही भी मन में सिर्फ उसी के बारे में सोचत रहती है। दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते रहते हैं। जिस तरह से दोनों के बीच करीबियां बढ़ रही हैं उससे ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में इनकी जबरदस्त लव स्टोरी चलने वाली है।
बा के गहने चोरी करेगा अंश
इसके साथ में सलोनी की धमकियों के चलते अंश घर में अपनी बा के गहने चोरी करने की कोशिश करता है। वो बा के कमरे में डरते हुए जाता है और खुसपुसा कर उनसे माफी मांगता है। अब देखना ये होगा कि क्या सच में वो सलोनी के बिछाए हुए जाल में फंस जाएगा या सबके सामने उसका पर्दा फाश हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: TV एक्टर्स की लिस्ट में Bigg Boss 18 का जलवा, टॉप 10 में ये 4 कंटेस्टेंट शामिल
माही का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
दूसरी तरफ राही और प्रेम के बीच बढ़ती हुई नजदीकियों को देख माही को जलन होती है। राही को प्रेम से दूर करने का वो हर एक पैंतरा आजमाने की कोशिश करती है। वो अकेले में जाकर खूब रोती है और प्रेम को पाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर करती है। अब देखना होगा कि माही क्या चाल चलती है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: ‘पुष्पा 2’ की कमाई में गिरावट के बाद भी, 650 का आंकड़ा किया पार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.