Anupamaa ने तोषू के मुंह पर मारा जोरदार तमाचा, यशदीप ने अनु को बताई दिल की बात, दिया ऐसा ऑफर जिसे सुन वो हो गईं हैरान
Anupamaa Spoiler: 'अनुपमा' (Anupamaa) एक ऐसा शो बन गया है जिसे देखने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी शो सभी का फेवरेट बन गया है। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है, बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा ने सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी जीत भारत देश का नाम रोशन किया। वहीं तोषू अपनी मां का पैसों के लिए अपमान करता है। तो श्रुति भी पीछे नहीं रहती और अनु को भारत वापस भेजने की तैयारी करती हैं। लेकिन अनु इंकार कर देती और कहती है कि जब उसका मन करेगा तो वो चली जाएगी। अब आगे आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाले हैं, जिन्हें देख आप टीवी के आगे से उठ नहीं सकेंगे। अब आइए आज आने वाले एपिसोड पर एक नजर डाल लेते हैं।
अनु ने तोषू को सुनाई खरी खोटी
अनुपमा के 33 दिन घर में रहने का तोषू ने बीते एपिसोड में हिसाब मांग रहा था। वहीं अब नहले पे दहला मारते हुए अनु ने भी तोषू के आगे एक लंबी सी लिस्ट दे दी। पूरी लिस्ट में तोषू के पैदा होने से लेकर अब तक का सारा हिसाब लिखा होता है। अनु ने उसे एक -एक हिसाब गिनाया जिसे सुन तोषू की बोलती बंद हो गई।
आध्या को किया डांस में हेल्प
जैसे ही वो घर से वापस आती है तो उसे कमरे से घुंघरू की आवाज आती है। वो जाकर देखती है तो वो देखती है कि आध्या डांस की प्रैक्टिस करती है। लेकिन वो कहीं अटक सी जाती है तो वो इरिटेट हो जाती है। ऐसे में अनु अपने कमरे में जाकर उसी गाने पर रिहर्सल करती है जिसे सुन आध्या को सारे स्टेप्स याद आ जाते हैं। वहीं दूसरी ओर श्रुति और अनुज गाने की धुन सुन एक दूसरे को देखते हैं, और अनुज भगवान के प्रार्थना करता है कि उनके बीच सब ठीक हो जाए। लेकिन श्रुति को जलन होती है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Abdu Rozik की होने वाली दुल्हनियां? निकाह की डेट भी आई सामने
होगा अनुज और यशदीप का आमना सामना
यशदीप अपनी मां के साथ अनुपमा के घर आता है उससे मिलने के लिए। यश अनुज को बताता है कि वो इंडिया वापस जा रहा है। वहीं अनुज स्पाइस एंड चटनी खरीदने वाली बात याद दिलाता है। वहीं जब यश ये कहता है कि वो अनुपमा से मिले बिना वो नहीं जा सकता तो अनुज हैरान हो जाता है।
उसे यश पर शक होता है कि उसके मन में अनुपमा के लिए कुछ है। वहीं अनुपमा यशदीप के घर जा उसे अपनी जीती हुई मनी देती है और स्पाइट एंड चटनी दोबारा ओपन करने के लिए कहती है, ऐसे में यश भी उसे को-ऑनर बनने का ऑफर देता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.