Nidhi Shah Quit Anupamaa: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ चर्चा का विषय बना हुआ है। राजन शाही के शो में बड़ा लीप आया है, जिसके बाद कहानी में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। कहानी में लीप के बाद काफी नए चेहरों ने भी शो को ज्वाइन किया है और इस बीच शो से पिछले साढे 4 साल से जुड़ी एक एक्ट्रेस ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस निधि शाह ने इमोशनल वीडियो शेयर अपने शो छोड़ने का ऐलान किया है।
खत्म हुआ ‘किंजल’ का सफर
टेलीविजन एक्ट्रेस निधि शाह ने हमेशा के लिए ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उसकी जानकारी शेयर की है। निधि ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो किंजल के झलक दिखा रही हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है। निधि शाह को किंजल के रोल में ‘अनुपमा’ में लोगों ने काफी प्यार दिया था और वो एक परफेक्ट बहु के किरदार में एकदम फिट बैठी थीं।
यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा Sanjay Dutt का ये वायरल वीडियो, भगवा धोती कुर्ते में सात फेरे लेते आए नजर
निधि शाह ने शेयर किया इमोशनल नोट
निधि शाह ने वीडियो के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भारी मन से मैं किंजू बेबी उर्फ किंजल को अलविदा कहती हूं। साढ़े चार साल के अविस्मरणीय अनुभव के बाद, मेरे लिए अपने प्रिय किरदार किंजल और बेहतरीन शो अनुपमा को अलविदा कहने का समय आ गया है। यह सफर मेरी कल्पना से परे है। लगातार भारतीय टेलीविजन पर नंबर वन रहे शो का हिस्सा बनना एक आशीर्वाद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।’
शो के निर्माता का जताया आभार
एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘इस रोल के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं ईश्वर और अनुपमा के दूरदर्शी निर्माता राजन शाही की बहुत आभारी हूं। मैं अपने अद्भुत निर्माता, सह-कलाकारों और पूरे क्रू को उनके अटूट समर्थन और इस जर्नी को इतना यादगार बनाने के लिए शुक्रिया करती हूं। अलविदा कहना कभी भी आसान नहीं होता है और भारी मन से मैं अनुपमा में खुद का एक टुकड़ा छोड़ रही हूं।’
फैंस को कहा शुक्रिया
निधि ने शो के मेकर्स और अपनी टीम के अलावा फैंस का भी शुक्रिया अदा करते हुआ कहा, ‘सबसे अहम बात, मैं आपको, मेरे फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस सफर के दौरान बिना शर्त मुझे प्यार किया और मेरा सपोर्ट किया। आपका प्यार मेरी ताकत रहा है और मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं कि ऐसे अविश्वसनीय लोग मेरे लिए उत्साहित थे।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: पहले सप्ताह ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट! जानें कौन होगा बेघर?