Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupama Spoiler: अनुपमा के सामने बेटियों के लव ट्राइंगल का पर्दाफाश, कौन बनेगी प्रेम की प्रेमिका?

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में राही और माही के बीच खटास आती हुई नजर आएगी। अनुपमा के सामने दोनों बेटियों का प्रेम के लिए प्यार का पर्दाफाश हो जाएगा।  

Anupama Spoiler
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। नए प्रोमो के मुताबिक अनुपमा और राही के बीच नजदीकियां देखने को मिलती हैं। राही की शर्तों को अनुपमा मान लेती है। शर्त मानने के बाद राही के मन में भी अनुपमा के लिए थोड़ी इज्जत बढ़ती हुई नजर आएगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की दोनों बेटियां राही और माही प्रेम को पसंद करती हैं। दोनों के प्यार के बारे में अनुपमा को पता चल जाएगा। आइए देखते हैं आने कि आने वाले एपिसोड में क्या कहानी देखने को मिलेगी।

प्रेम को रिझाने के लिए माही ने बनाया प्लान

टीवी सीरियल अनुपमा के नए एपिसोड में दिखाया गया है कि परि को प्रेम आउटफिट को लेकर सलाह दे रहा होगा। प्रेम और परि की बातों को माही दिवार के पीछे छिपकर सुन रही होती है। प्रेम ने परि को ऑरेंज कलर और पर्ल इयररिंग्स पहनने को लेकर सलाह देता है। प्रेम की सलाह को सुनकर माही खुश हो जाती है और ऑरेंज कलर की ड्रेस ऑर्डर करती है। अपनी ड्रेस को पहन कर माही बढ़िया से तैयार हो जाती है।

क्लोज आए राही और प्रेम

परि भी प्रेम की सलाह को सीरियस लेती है और फोटो भेजने के लिए वो किसी को ड्रेस ट्राई करने के लिए ढूंढने लगती है। परि को कुछ समझ नहीं आता है तो वो राही को पकड़ेगी। राही को आपने डिजाइनर कपड़े पहनाकर अच्छे से तैयार करेगी। इसके बाद राही घर से गुजर रही होगी तभी उसका सामना प्रेम से पड़ जाएगा। प्रेम के सामने सबसे पहले राही पहुंच जाएगी जिससे माही का सारा प्लान चकनाचूर हो जाएगा।

 यह भी पढे़ें: Ajay Devgn की फिल्म ‘नाम’ 10 साल क्यों लटकी? रिलीज होते ही पहले दिन इतनी कमाई

अनुपमा के सामने आया दोनों बेटियों के प्यार का लव ट्रायंगल

राही का प्रेम से जैसे ही सामना होगा तुरंत वो उसके ऊपर गिर जाएगी। दरअसल राही का दुपट्टा झूले में फंस जाएगा जिसकी वजह से प्रेम और राही एक दूसरे के ऊपर होंगे। दोनों को इस हालत में माही देख लेगी जिसके बाद उसका मुंह बन जाएगा। माही गुस्से से जल-भुन जाएगी। प्रेम और राही को एक-दूसरे के ऊपर गिरते हुए अनुपमा भी देख लेगी। अनुपमा अपनी बेटी को इस हालत में देखकर शॉक्ड हो जाएगी। अनुपमा के सामने उसकी बेटियों के लव ट्रायंगल के बारे में पता चल जाएगा। आने वाले एपिसोड आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।

 यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18 में ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, इस हफ्ते Double Eviction तय

First published on: Nov 25, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.