TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Anupama Spoiler: TRP लिस्ट में पिछड़ा रुपाली का शो, कहानी में आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राही और उसकी मां अनुपमा के बीच तगड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। शो की कहानी में इमोशन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

Anupama
Anupama Spoiler: टीवी शो की पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। टीआरपी लिस्ट में भले ही अनुपमा इस हफ्ते पीछे छूट गया हो लेकिन कहानी में तगड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। आज के एपिसोड में बड़ा हंगामा होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा पर अपनी बेटी के खिलाफ गलत चाल चलने के आरोप लगेंगे। इसके साथ ही डांस कॉम्पटीशन में राही के डांस करते ही स्टेज पर कपड़े ढीले हो जाते हैं। इस दौरान प्रेम दौड़कर स्टेज पर राही के कपड़े संभालने के लिए भागता है। आइए पढ़ते हैं शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड की कहानी।

राही ने डांस परफॉर्मेंस से जीता लोगों का दिल

टीवी शो अनुपमा के बीते एपिसोड में बताया गया है कि अनुपमा और शाह परिवार डांस कॉम्पटीशन देखने के लिए पहुंचता है। इस डांस कॉम्पटीशन की जज अनुपमा भी रहती हैं। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंश और माही अपनी जबरदस्त डांस परफॉरमेंस से सबको इंप्रेस कर देते हैं। डांस करने के लिए जैसे ही राही की बारी आती है तो वह स्टेज पर पहुंचती ही नहीं। राही के ड्रेस में दिक्कत आ जाती है। राही का ब्लाउज फिक्स नहीं हो पाता है। अपनी ड्रेस की वजह से वो काफी परेशान हो जाती है। इस दौरान प्रेम आकर राही की मदद करता है। प्रेम, राही की ड्रेस ठीक करता है इसके बाद वो किसी तरह से डांस करती है। राही अपने धांसू डांस से सबका दिल जीत लेती है।

 राही हुई एलिमिनेट

राही की परफॉर्मेंस के बाद सभी कंटेस्टेंट रिजल्ट का इंतजार करते हैं। रिजल्ट के वक्त सभी लोगों की सांसे थम जाती हैं। जज जब रिजल्ट बताते हैं तो सभी लोग हैरान हो जाते हैं। इसके बाद शो से एलिमिनेशन का नाम अंश का लिया जाता है तो सभी खुश हो जाते हैं। वहीं शो से जब राही को एलिमिनेट करने का नाम लिया जाता है तो अनुपमा के साथ कई लोग हैरान हो जाते हैं। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन?

अनुपमा पर चाल चलने के लगे आरोप

राही आपनी धांसू परफॉर्मेंस के बाद भी एलिमिनेशन लिस्ट में आने पर वो भी हैरान हो जाती है। अनुपमा के डांस शो के जज होने के बावजूद भी राही का हारना किसी को रास नहीं आता है। राही को आखिरी में लगता है कि अनुपमा ने कोई चाल चली ताकि राही हार जाए। राही के हारने के बाद शो में चमत्कार होते हुए दिखाया गया है। इस चमत्कार के बाद वहां मौजूद लोग खुश हो जाते हैं। अब ऐसा क्या हुआ जिससे लोग इतने खुश होते हुए नजर आते हैं ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलने वाला है। यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ ने दी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मात, ‘सिंघम अगेन’-‘कंगुवा’ आपस में लड़ रहे जंग

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.