Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupam Kher के बेहद करीबी का हुआ निधन, रो-रोकर एक्टर का बुरा हाल

Anupam Kher: बॉलीवुड के शानदार एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है, इस दुखद समाचार को अभिनेता ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है...

Anupam Kher
इमेज क्रेडिट: Google

Anupam Kher: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने करीबी के निधन की सूचना दी। अभिनेता ने इस पोस्ट के साथ एक दिल छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट भी लिखा और वीडियो शेयर कर बताया कि जिनका निधन हुआ है वो उनके लिए किया मायने रखते थे। उनकी लाल सूजी हुई आंखें इस बात का सबूत है कि वो शख्स उनके लिए कितने खास थे। दरअसल वो इंसान और कोई नहीं बल्कि अनुपम के चार्टर्ड अकाउंटेंट पाठक थे। हालांकि अब वो नहीं रहे लेकिन अनुपम ने उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। एक्टर ने बताया कि ये उनका बड़ा नुकसान है क्योंकि पाठक के साथ उनका 40 साल पुराना रिश्ता था।

सारांश के साथ ही जुड़े थे पाठक

अनुपम खेर के सीए पाठक का अचानक निधन हो गया। इस खबर से वो बुरी तरह से टूट गए और रोते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अभिनेता के साथ भले ही पाठक का खून का रिश्ता न हो लेकिन उनका दिल का रिश्ता था। इस दुखद खबर को बताते हुए अनुपम भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म सारांश के साथ ही पाठक उनसे जुड़े थे। वो सिर्फ उनके सीए नहीं थे बल्कि एक अच्छे और सच्चे इंसान थे जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने के लिए मिला है।

लिखा इमोशनल नोट

अनुपम ने वीडियो शेयर कर अपना दुख जताया और ये बताया कि पाठक उनकी लाइफ में क्या महत्व रखते थे। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा- पाठक साहब द ग्रेट: आप लोग पाठक साहब को नहीं जानते।वो पिछले 40 सालों से मेरे चार्टर्ड एकाउंटेंट थे। कल उनका निधन हो गया।

और मेरे लिये एक युग का अंत हुआ। युग- ईमानदारी का, सादगी का, अनुशासन का। कामयाब होकर ऐसा कैसे रहा जा सकता है, मुझे पाठक साहब ने सिखाया। और भी बहुत सारी बातें।लंबा वीडियो है। लेकिन अंत तक देखने की कोशिश करिये। मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि! धन्यवाद पाठक साहब बहुत कुछ सीखाने के लिए। साथ में लिखा आई मिस यू।

यह भी पढ़ें: ‘ब्रेक़बीट के गॉडफादर’ कहे जाने वाले फेमस डीजे रान्डेल का निधन

First published on: Aug 01, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.