The Traitors से निकलने के बाद अंशुला कपूर को कराना पड़ गया इलाज? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
anshula kapoor
करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर से बाहर निकलने के बाद अंशुला कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने बताया कि शो में जाने के बाद उन्हें पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) हो गया। उन्होंने शो को ‘आघातकारी’ और ‘मानसिक रूप से थका देने वाला’ बताया। उनके द्वारा किए गए खुलासे से न केवल शो के फॉर्मेट पर बल्कि पूरे प्रक्रिया पर सवाल उठाता है। आइए जानते हैं कि अशुला ने और क्या-क्या कहा है।
करण जौहर के शो को लेकर क्या बोलीं अंशुला?
अंशुला कपूर ने हाल ही में क्विंट को दिए इंटरव्यू में द ट्रेटर शो के बारे में की खुलासे किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया, “पूरे शो के दौरान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था, जिससे मानसिक तनाव और घबराहट बहुत ज्यादा होती थी।” उन्होंने इस अनुभव को 'तनावपूर्ण' और 'ट्रॉमेटाइजिंग' बताया और एक्सेप्ट करते हुए शेयर किया कि शो की प्रक्रिया उनके लिए मेंटली काफी भारी थी।
'द ट्रेटर' के कड़े नियमों और ‘मूल फॉर्मेट’ पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
अंशुला कपूर ने करण जौहर के शो के बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि उन्हें 'द ट्रेटर' में जाने से पहले बताया गया था कि शो इंटरनेशल की तरह ही बताया गया था लेकिन असल में ऐसा बिलकुल नहीं था। उन्होंने कहा, “ये शो सिर्फ लंबे समय तक शूटिंग करने तक सीमित नहीं था, बल्कि घर के भीतर के माहौल ने भी चीजों को बहुत मुश्किल बना दिया।” शो के नियमों को लेकर बात करते हुए अंशुला ने बताया कि कंटेस्टेंट को कमरे के नंबर तक नहीं बताए गए थे। इंटरकॉम जैसी सुविधा नहीं थी, और अगर तय समय पर दरवाजा खोला जाता, तो किसी को रोकने के लिए भेजा जाता था। कमरे के बाहर विंड चाइम्स लगाए गए थे, जिससे सभी पर कड़ी नजर रहती थी।
अंशुला कपूर को शो के बाद किस चीज का कराना पड़ा इलाज?
अंशुला ने बताया कि शो खत्म होने के बाद उन्हें इंटेन्स थेरेपी की जरूरत पड़ी थी। डॉक्टरों द्वारा उन्हें PTSD बताया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शो में जानें से पहले उन्हें कभी ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अब जब अशुला ने मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर खुलकर बात की है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के मेकर्स और बाकी के कंटेस्टेंट इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या दवा-इंजेक्शन का साइड इफेक्ट बना शेफाली जरीवाला की मौत की वजह? पुलिस और फोरेंसिक जांच में जुटी
शो के बारे में और इसके कंटेस्टेंट
करण जौहर का शो द ट्रेटर, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इस रियलिटी शो में अंशुला कपूर के अलावा करण कुंद्रा, महीप कपूर, राज कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, और कई अन्य चर्चित चेहरे नजर आ चुके हैं। शो का मकसद होता है 'निर्दोषों' के बीच छिपे 'गद्दारों' की पहचान और उन्हें बाहर निकालना।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ 100 करोड़ के पार, ‘मां’, ‘कन्नप्पा’ और ‘कुबेर’ में कड़ी टक्कर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.