TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘वो तुच्छ किस्म का आदमी…’ अन्नू कपूर ने की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात

Annu Kapoor on Nawazuddin Siddiqui: अन्नू कपूर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुए इंटरव्यू के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें नवाज की एक बात बिल्कुल सस्ते कमेंट की तरह लगी थी.

अन्नू कपूर ने की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को लेकर बात (photo source- youtube and instagram)

Annu Kapoor on Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम अक्सर चर्चा में बना रहता है. एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियां में है, लेकिन इसकी वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं है. हाल ही में अन्नू कपूर ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. इतना ही नहीं उन्होंने नवाज़ुद्दीन को 'तुच्छ' बताया. आइए जानते हैं उन्होंने इसके अलावा और क्या कहा?

नवाज़ुद्दीन से कब हुई थी मुलाकात?

अन्नू कपूर हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए जहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर को लेकर बात की. बातचीत में उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले उन्हें गोवा के क्लब से इवेंट के लिए इनविटेशन आया था. उस इवेंट में उनसे नवाज़ुद्दीन का इंटरव्यू लेने के लिए कहा गया था. अन्नू ने बताया कि जब उन्हें इस इंटरव्यू का ऑफर मिला तब वो बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि वो नवाजुद्दीन की एक्टिंग को पसंद करते थे और उनकी एजुकेशनल बैकग्राउंड से भी वो काफी इम्प्रेस थे, हालांकि, बाद में उनकी राय बदल गई.  

अन्नू ने नवाजुद्दीन को बुलाया 'तुच्छ'

अन्नू कप्पोर ने नवाजुद्दीन के साथ हुए इंटरव्यू के बारे में बताया कि वो बहुत निराश हो गए थे. अन्नू ने बताया कि शुरू में नवाज ज्यादा जवाब नहीं दे रहे थे , जिसके बाद अन्नू को लगा कि इंटरव्यू को एंगेजिंग बनाने के लिए उन्हें एक्टर की लव लाइफ में बारे में सवाल करना चाहिए. जब उन्होंने उनसे उनकी लव लाइफ में बारे में पूछा तो नवाज ने कहा कि हां उनकी लाइफ में बहुत आईं और चली गईं. अन्नू को उनकी ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें लगा कि नवाज़ुद्दीन एक तुच्छ किस्म के आदमी हैं. ऐसी बातें करना बहुत ही सस्ता किस्म का कमेंट होता है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.