Ankita Lokhande Trolled: अंकिता लोखंडे को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। वो अपने सीरियल पवित्र रिश्ता से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं और जब से वो बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं। तब से तो उनके पति विक्की जैन और सास भी मशहूर हो गए हैं। हालांकि बिग बॉस के बाद से उनकी सास को लोगों ने टीवी की विलेन की तरह देखना शुरू कर दिया था। ऐसे में इस बीच अब अंकिता लोखंडे की लेटेस्ट रील देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
वीडियो हो रहा वायरल
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी सास के साथ पीले रंग के मैचिंग कपड़े पहनकर मंदिर जा रही हैं। वीडियो में आगे जाकर दोनों पूजा करती हैं और मंत्र भी जप करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर नेटिजन्स एक्टिव हो गए हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर जैसी पवित्र जगह में भी वो नाटक कर रही हैं।