Anime Demon Slayer Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' और हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कंजूरिंग: लास्ट राइस्ट' को रिलीज हुए आज 10 दिन हो गए हैं. वहीं इस हफ्ते तेलुगु फिल्म 'मिराई' रिलीज हुई. टाइगर की 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक काफी ठंडा प्रदर्शन रहा। हॉरर फिल्म 'द कंजूरिंग: लास्ट राइट' ने काफी अच्छी कमाई की. वहीं, इस हफ्ते रिलीज हुई 'मिराई' ने भी काफी अच्छी खासी कमाई की. लेकिन इसके बाद भी ये सभी फिल्में एक एनीमे फिल्म 'डीमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल' की कमाई के आगे हार गईं. चलिए जानते हैं कि कैसे इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.
'डीमन स्लेयर' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी एनिमे फिल्म 'डीमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल' ने तीसरे दिन 14.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 40.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी प्रदर्शन किया है. डीमन स्लेयर ने मजह 3 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कि किया है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'डीमन स्लेयर' से पीछे हैं ये फिल्में
फिल्म 'डीमन स्लेयर' ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में टाइगर की 'बागी 4', 'द कंजूरिंग: लास्ट राइस्ट' और 'मिराई' को पीछे छोड़ दिया है. जहां 'डीमन स्लेयर' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3500 करोड़ रुपये है, वहीं फिल्म 'बागी 4' ने 65 करोड़ रुपये, 'द कंजूरिंग: लास्ट राइस्ट' ने 2625 करोड़ रुपये और 'मिराई' ने 48 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है.
यह भी पढ़ें:Mirai ने तीसरे दिन किया बंपर कलेक्शन, Baaghi 4 को मिली बढ़त, The Bengal Files का कैसा हाल?
'डीमन स्लेयर' की कास्ट
फिल्म 'डीमन स्लेयर' की बात करें तो ये एक एनीमे फिल्म है, जो फेमस एनीमे सीरीज 'डीमन स्लेयर' की कहानी आगे बढ़ाती है. 'डीमन स्लेयर' में काना हनाजावा, रानी उएदा, चैनिंग टैटम और साओरी हयामी मुख्य भूमिका में हैं.