Gadar 2 Controversy: फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अमिषा के कास्ट करने की बात की है। उन्होंने एक्ट्रेस पर कई टिप्पडियां करते तंज भी कसा है। उनके बारे में बोलते हुए डायरेक्टर ने कीचड़ में पत्थर नहीं मारने की बात कही है। अनिल की तीखीं बातों का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने भी पलटवार किया है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
अनिल शर्मा ने अमिषा पर की टिप्पणी
फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया कि अमीषा को स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही फिल्म साइन करनी थी और क्लाइमेक्स में कोई अचानक बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “हर कोई अपने विचार रखने के लिए आजाद है, लेकिन मैं कीचड़ में पत्थर नहीं मारता। मेरे लिए वह आज भी परिवार का हिस्सा है। जब वह नई थीं, तो वह मेरे पास रोज़ 5-6 घंटे के लिए आती थीं और ‘सकीना’ के किरदार की तैयारी करती थीं।”
“बड़े घर की बेटी हैं, मूडी भी हैं”
अनिल शर्मा ने आगे कहा कि अमीषा पटेल एक अमीर और खानदानी परिवार से आती हैं। इसलिए उनमें एक खास एटीट्यूड है। उन्होंने कहा, “जब वह हमारे घर रिहर्सल के लिए आती थीं, तो करोड़ों का हीरा पहनकर और 1 करोड़ की मर्सिडीज में आती थीं। मैंने उन्हें कास्ट किया क्योंकि वह खूबसूरत थीं। लेकिन वह कुछ खास और बहुत अच्छी परफॉर्मर नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मेहनत की और सीखने की कोशिश की।”
अमिषा ने क्लाइमेक्स बदने के लगाए थे आरोप
बता दें कि अमीषा पटेल ने दावा किया था कि उन्हें बताया गया था उनका किरदार सनी के साथ पाकिस्तान जाएगा। लेकिन बाद में क्लाइमेक्स बदल दिया गया था। इस पर अनिल शर्मा ने कहा, “अगर उनमें इतनी समझ है, तो वह खुद फिल्म बनाने के लिए फ्री हैं। यह एक खुला मार्केट है, उन्हें कौन रोक रहा है?”
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय दूसरे नंबर पर तो पहले स्थान पर कौन? जानें लिस्ट
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने दी सफाई
अब अमिषा द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए अनिल शर्मा ने तर्क दिया है। उन्होंने बताया है कि कहानी में अमीषा का किरदार पाकिस्तान जाने के लिए ठीक नहीं लग रहा था। उन्होंने कहा, “कौन सा एक्टर नहीं चाहता कि स्क्रीन पर उसका टाइम बढ़े? लेकिन हमारी कहानी में यह पॉसिबल नहीं था। पाकिस्तान कोई टूरिस्ट सेंटर थोड़ी है कि सनी देओल सबको लेकर जाएंगे। पहले ही उनके बेटे को पाकिस्तानी फोर्स ने बंधक बनाया हुआ है, ऐसे में क्या वह अपनी पत्नी को भी ले जाएंगे? तारा सिंह पागल है क्या?”
जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या अमीषा ने क्लाइमेक्स बदलने और प्रोडक्शन स्टूडियो को शामिल करने के लिए उन पर दबाव डाला था, तो उन्होंने कहा, “वो सब होता ही रहता है, मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता।”इस विवाद के बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास नजर आ रहा है। हालांकि, अनिल शर्मा ने अब भी अमीषा पटेल को परिवार का हिस्सा बताया, लेकिन साथ ही उनकी बयानबाजी पर नाराजगी भी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने किसे बताया गिरा हुआ इंसान, FIR दर्ज, Hina Khan पर भी लगे थे आरोप