Angie Stone Death: भयानक कार एक्सीडेंट में मशहूर सिंगर का निधन, बच्चों का छलका दर्द
angie stone
Angie Stone Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी सिंगर का अचानक निधन हो गया है। No More Rain और Wish I Didn't Miss You जैसे सॉन्ग्स से म्यूजिक की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली फेमस सिंगर की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस खबर से फैंस और उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है और सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सिंगर की मौत पर दुख जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ाई के बीच Hina Khan मना रहीं Ramadan, अल्लाह से मांगी ये खास दुआ
नहीं रहीं सिंगर एंजी स्टोन (Angie Stone Passed Away)
ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड आर एंड बी सिंगर एंजी स्टोन ने 63 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। एंजी स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप तिकड़ी द सीक्वेंस की मेंबर थीं और उन्होंने कई हिट गाने म्यूजिक वर्ल्ड को दिए थें। 1 मार्च 2025 को एंजी स्टोन ने अपनी आखिरी सांस ली और उनकी मौत से फैंस दुखी हो गए हैं।
कार एक्सीडेंट में सिंगर की हुई मौत
सिंगर एंजी स्टोन की मौत की पुष्टि करते हुए संगीत निर्माता और स्टोन के लंबे समय तक प्रबंधक रहे वाल्टर मिल्सैप तृतीय ने की है। वाल्टर मिल्सैप ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल के जरिए बताया है कि सुबह करीब 4 बजे जिस कार से वो अलबामा से अटलांटा लौट रही थीं, वो अचानक सड़क पर पलट गया और फिर उसे बड़े से ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि सिंगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सिंगर के बच्चों को लगा सदमा
सिंगर एंजी स्टोन के निधन के बाद उनके बच्चों का बयान सामने आया है, एसआरजी ग्रुप द्वारा शेयर किए बयान में सिंगर के बच्चों, डायमंड और माइकल आर्चर ने कहा, 'हमें कभी भी यह भयानक समाचार मिलने की उम्मीद नहीं थी। हम अभी भी इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं और पूरी तरह से टूट चुके हैं।'
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में खूंखार लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ, 2 हीरोइन, विलेन समेत जानें रिलीज डेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.