Ángel Salazar passes away: सिनेमा जगत से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं, इस महीन में अब तक कई दिग्गज स्टार्स की मौत की खबर सामने आई हैं। सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ की जवान बेटी की अचानक मौत की खबर से सबको धक्का लगा था। इस बीच अब हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है, खबर है कि फिल्म ‘स्कारफेस’ फेम एक्टर एंजेल सलाज़ार का निधन हो गया है। हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर की अचानक मौत से हर कोई सदमे में हैं और फैंस अपने फेवरेट एक्टर की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
‘ची ची’ एक्टर का हुआ निधन
एंजेल सलाजार को आज भी लोग ‘ची ची’ एक्टर के तौर पर जानते हैं। दरअसल, साल 1983 में रिलीज हुई गैंगस्टर क्लासिक फिल्म ‘स्कारफेस’ में एंजेल सलाजार ने अल पचिनों के टोनी मोंटाना के वफादार साथी ‘ची ची’ का रोल प्ले किया था। 68 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके रिप्रेजेंटेटिव और करीबी दोस्त एन विंगसॉन्ग ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: दादी बंगाली, मां हिन्दू और पिता मुस्लिम; मिलिए बॉलीवुड की अनोखी स्टारकिड से
Beloved Character Actor and Comedian Dies at His Los Angeles Home https://t.co/nH9aHaSch6
— Advance Tec (@guest30959) August 12, 2024
दोस्त के घर पर तोड़ा दम
एन विंगसॉन्ग ने एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए टीएमजेड को बताया कि वीकेंड पर ब्रुकलिन में अपने एक दोस्त के घर पर नींद में ही एंजेल सलाजार ने आखिरी सांस ली। रविवार की सुबह जब एक्टर के दोस्त उनको देखने गए, तो उनका शव बेड पर पड़ा था। हालांकि अभी एक्टर की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। लेकिन विंगसॉन्ग का कहना है कि एक्टर को हार्ट से जुड़ी कई समस्याएं थीं।
इन फिल्मों-शोज में किया काम
गैंगस्टर क्लासिक फिल्म ‘स्कारफेस’ के अलावा एक्टर और कॉमेडियन एंजेल सलाजार को लोगों ने ‘व्हेयर द बफ़ेलो रोम’, ‘ए स्ट्रेंजर इज़ वॉचिंग’, ‘द वाइल्ड लाइफ़’, ‘सिल्वेस्टर’, ‘कार्लिटोज़ वे’, और ‘पंचलाइन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी पसंद किया था। सिर्फ फिल्में ही नहीं एंजेल सलाजार ‘द न्यू $ट्रीट्ज़ सीरीज़’, ‘ऑन अवर ओन’ और, ‘इन लिविंग कलर’ जैसे टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। एक्टिंग के अलावा उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी करने का भी अनुभव था।
यह भी पढ़ें: बीवी को दिया धोखा, 2 साल तक छुपाई दूसरी शादी, लगा बेवफाई का आरोप, अब बोले- आदमी नहीं औरत…