Aneet Padda On Shady Websites: अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत एडवर्टाइजमेंट में काम कर के की थी. इसके बाद साल 2022 में आई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन, इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था. उन्हें उनका पहला लीड रोल साल 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में मिला था. इसके बाद इसी साल आई मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई. फिल्म ने उनकी पॉपुलैरिटी को एक नया मुकाम दिलाया. लेकिन इस मुकाम तक आना अनीत के लिए इतना आसान नहीं था. उन्होंने हाल ही में फर्जी वेबसाइट के झांसे में फसने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
फर्जी वेबसाइट को भेजा ऑडिशन
हाल ही में, अनीत ने कॉस्मोपॉलिटन के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब वो 17 साल की उम्र में काम ढूंढ रही थीं तब वो फर्जी वेबसाइट का शिकार हो गई थीं. उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट का एहसास बहुत पहले हो चुका था, लेकिन शुरुआत में किसी का सपोर्ट नहीं मिला था. अनीत ने बताया कि कोविड के दौरान, वो काम की तलाश में इतनी बेचैन थीं कि उन्होंने बिना किसी जांच के हर वेबसाइट को अपना बायोडाटा भेज दिया था.
आगे बताती हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी प्रोडक्शन हाउस के पास उनका ऑडिशन टेप, बेकार सा बायोडाटा और स्नैपचैट के फिल्टर वाले फोटोज है. उन्होंने फेक वेबसाइट को भी अपना ऑडिशन टेप भेजा था. वो करीब 50-70 प्रोडक्शन कंपनी को ईमेल भेजा करती थीं. हालांकि, उन्हें इस बात का एहसास बाद में हुआ कि कास्टिंग एजेंसियां एक्टर्स की तरफ से बातचीत करती हैं.
फिल्म ‘सैयारा’
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इसी साल जुलाई में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनीत के साथ अहान पांडे लीड रोल में नजर आए थे. ये नई जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने इंडियन नेट के मामले में 329.2 करोड़ रूपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड तौर पर 569.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.