Thursday, 31 October, 2024

---विज्ञापन---

Ananya Panday को I Love You कहने वाला कौन? बर्थडे पर एक्ट्रेस संग कंफर्म किया रिलेशन!

Walker Blanco Confirms Dating Ananya Panday: अनन्या पांडे के बर्थडे पर वॉकर ब्लैंको ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। ये स्टोरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड ने उनके रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है।

Ananya
Ananya

Walker Blanco Confirms Dating Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर यानी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। हर कोई ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस को विश कर रहा है और इस बीच एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। वॉकर ब्लैंको और अनन्या पांडे के डेटिंग रूमर्स तो पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन लगता है कि आज उनके बर्थडे पर मॉडल ने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशन को कंफर्म कर दिया है।

वॉकर ने खास अंदाज में अनन्या को किया विश

अनन्या पांडे के बर्थडे पर वॉकर ब्लैंको ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। वॉकर ब्लैंको का कैप्शन ने ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वॉकर ब्लैंको ने इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Happy birthday beautiful!! You are sooo special. I love you Annieee’ वॉकर ब्लैंको की ये स्टोरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड ने उनके रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने पहना ऐसा टॉप, देखते रह गए लोग, बोले- 5 मिनट लगा…

कौन हैं  वॉकर ब्लैंको ? (Walker Blanco Confirms Dating Ananya Panday)

बताया जाता है कि वॉकर एक विदेशी हैं, वो अमेरिका से हैं और वो पूर्व मॉडल भी रह चुके हैं। फिलहाल ब्लैंको जामनगर में रहते हैं और अंबानी के वनतारा के लिए काम करते हैं। अनन्या के साथ भी ब्लैंको को लोगों ने पहली बार अनंत अंबानी की वेडिंग सेरेमनी के दौरान ही देखा था।

कहां हुई अनन्या-वॉकर की पहली मुलाकात

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या ने अंबानी की शादी में वॉकर को अपने ‘पार्टनर’ के तौर पर मिलवाया था। मई में फ्रेंच क्रूज पर अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान उनकी मुलाकात वॉकर से हुई थी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। उस दौरान ही अनन्या और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora और Arjun Kapoor का क्यों हुआ ब्रेकअप? सच आया सामने!

First published on: Oct 30, 2024 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.