Ananth Mahadevan Remembers Tipu Sultan Serial Painful Accident: इंडियन टीवी शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के सेट हादसे को अनंत महादेवन ने याद किया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में इस घटना को याद करते हुए बताया है कि वो बहुत दर्दनाक हादसा था। इस हादसे ने सबको डरा दिया था। अनंत ने बताया कि द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के सेट पर जो कुछ हुआ, उसके बारे में सोचकर आज भी कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान 8 फरवरी, 1989 को मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में एक बड़ी आग लग गई। इस हादसे में हैंडसम एक्टर के रूप में जाने जाने वाले संजय खान जिन्होंने शो में 18वीं सदी के मैसूर के राजा टीपू सुल्तान का रोल किया था। शो में लीड रोल निभाने वाले एक्टर संजय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संजय खान को भी काफी चोटों का सामना करना पड़ा। एक्टर और डायरेक्टर को लगभग 13 महीने अस्पताल में बिताने पड़े थे। इस घटना में करीब 62 लोगों की मौत भी हो गई थी। संजय खान को भी काफी चोटों का सामना करना पड़ा। एक्टर और डायरेक्टर संजय खान के भाई अकबर ने शो का निर्देशन संभाला। अगले साल तक एक्टर की कुल 72 सर्जरी हुईं थीं।
अनंत महादेवन ने याद किया दर्दनाक हादसे की रात
अनंत महादेवन जिन्होंने द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान शो में पंडित पूर्णैया का रोल कर रहे थे। अनंत महादेवन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में इस घटना को याद किया। उन्होंने कहा, “जिस दिन मुझे मैसूर से स्टूडियो जाना था, मेरा ड्राइवर मुझे एयरपोर्ट पर छोड़ने नहीं आया। मैं भागा, टैक्सी ली और किसी तरह समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया। जब मैं बेंगलुरु पहुंचा, तो कोई भी मुझे लेने नहीं आया और मुझे नहीं पता था कि कहां जाना है। इसलिए, मैंने प्रीमियर स्टूडियो में मुझे छोड़ने के लिए टैक्सी किराए पर ली, यह तीन घंटे की ड्राइव थी।”
सेट पर जाने के पहले आए थे अशुभ संकेत
अनंत महादेवन ने इमोशनल होते हुए आगे बताया,”रास्ते में टैक्सी तीन बार खराब हो गई। ऐसा लगा जैसे कोई अशुभ संकेत था कि ‘मत जाओ, बस रुक जाओ’। मुझे नहीं पता था, यह मेरे लिए लाइफटाइम रोल था! मैं शाम को 5 बजे सेट पर पहुंचा। संजय खान दिवाली के एक सीन को डायरेक्ट कर रहे थे। छत बहुत नीची थी और यह एक गांव जैसा सेटअप था और चारों तरफ घास-फूस थी। मैंने खान साहब से कहा कि हम इसे मुंबई की फिल्म सिटी में भी कर सकते थे। उन्होंने मुझे पास में एक महल देखने के लिए कहा, मैं थोड़ी देर बाद वापस आया और बाहर बैठा था, मैं होटल के कमरे में जाकर आराम करना चाहता था। 4-5 लोगों के साथ, हम होटल पहुंचे और किसी ने हमें बताया,’सेट पर बहुत बड़ी आग लग गई है।”
View this post on Instagram
डिप्रेशन में चले गए थे अनंत
अनंत ने आगे बताया कि जब वो वापस सेट पर पहुंचे तो देखा कि वहां गांव वालों की भीड़ लगी है। अनंत ने कहा, “मैंने देखा कि वहां ढेरों शव पड़े हुए थे और बहुत सारी दमकल गाड़ियां थीं। यह मेरे लिए सबसे दर्दनाक रात थी। अगली सुबह,आग लगने की खबर आग की तरह फैल गई,लेकिन किसी को नहीं पता था कि हम जिंदा हैं या नहीं। हमने अपने परिवार और दोस्तों को फोन करके बताया कि हम जिंदा हैं। सभी ने मुझसे कहा कि तुमने अपनी नौकरी और अपनी भूमिका खो दी है, यह कभी वापस नहीं आएगी। मैं डिप्रेशन में था और मुझे नहीं पता था कि क्या करूं।”
यह भी पढ़ें: घायल हुए Suniel Shetty की अब कैसी है हालत, जानें एक्टर की हेल्थ अपडेट
संजय खान ने बताया था अपने साथ हुए हादसे का किस्सा
द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के सेट पर हुए हादसे के बारे में याद करते हुए संजय खान ने भी मीडिया से बात की थी। संजय खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, “हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी आपदा हो सकती है। हम भयभीत थे। मैं अपने लेखकों के साथ स्टूडियो के बाहर था जब मैंने हंगामा सुना और जांच करने गया। हर जगह आग लगी हुई थी। मैं चिल्लाया, ‘खलिहान के दरवाजे खोलो ‘। लेकिन मेरे सिर पर कुछ चोट लगी और फिर मुझे कुछ याद नहीं।”
यह भी पढ़ें: Manisha Rani के मांग के सिंदूर का क्या है सच? फोटो से फैंस ने लगाए कयास