Anant Ambani Pre-Wedding Celebrations: शादियों का सीजन शुरु हो गया है और बॉलीवुड में भी लगातार स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे है और अब जल्द ही अंबानी परिवार में शादी की शहनाई बजने वाली है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के फंक्शन शुरु होने वाले हैं और इस ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन में तमाम मेहमान शामिल होने वाले है और जामनगर में होने वाली शादी से पहले की रस्मों की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है।
जामनगर में होंगे प्री वेंडिग फंक्शन
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दुल्हा बनने वाले हैं। वो अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सात फेरे लेने जा रहे हैं। 1 मार्च से 3 मार्च गुजरात के जामनगर में कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरु होने वाले हैं और इस शादी में देश-विदेश से तमाम मेहमान भी शिरकत करेंगे। देश के सबसे अमीर फैमिली में से एक अंबानी परिवार में होने वाली इस शादी को लेकर मुंबई से लेकर गुजरात तक धूम मची है और लोग भी इस भव्य शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Radhika Merchant? जो बनने वाली हैं Ambani Family की छोटी बहू
1000 गेस्ट होंगे शामिल
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में ग्लोबल गेस्ट भी शामिल होने वाले हैं। जी हां अब अंबानी परिवार की शादी है, तो विदेशी मेहमानों का आना तो लाजमी है। अंबानी के बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन की गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड के नाम शुमार है। खबरें है कि कपल के प्री वेडिंग फंक्शन काफी ग्रैंड होने वाले हैं और इसमें टोटल 1000 मेहमान हिस्सा बनेंगे।
प्री वेडिंग इनविटेशन कार्ड
बीते दिनों कपल की प्री वेडिंग का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, प्री वेडिंग फंक्शन के तीन महीने शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी 12 जुलाई को होगी। हाल ही में शादी का पहला फंक्शन ‘लगन लखवानु’ हुआ था। उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी।