Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही प्री-वेडिंग का आज यानी 3 मार्च को आखिरी दिन है। इस शानदार इवेंट का हिस्सा देश और दुनिया के कई बड़े दिग्गज सेलेब्स बने। आज के खास मौके पर दो इवेंट्स रखे गए हैं। आज इस इवेंट को खास बनाने लिए दोपहर में खास लंच का इंतजाम है। मेन्यू काफी लजीज होने वाला है। फंक्शन में आए मेहमानों के लिए कई मजेदार ऑप्शन मिलेंगे।
देसी और विदेशी पकवान का चखेंगे स्वाद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस प्री-वेडिंग फंक्शन में इंदौर के कई बड़े शेफ बुलाएं गए हैं। साथ ही मेन्यू में इंदौर के खास व्यजंन भी रखे गए हैं। समारोह में आए मेहमानों को विदेशी खाने के साथ-साथ देसी व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा।
क्या है तीसरे दिन की थीम? (Anant-Radhika Pre Wedding)
बता दें कि शाम को एक दूसरा इवेंट होगा,जिसकी थीम हस्ताक्षर रखी गई है। वहीं, ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखी गई है। प्री-वेडिंग के आखिरी दिन डांस और गाने का शानदार कार्यक्रम होगा, जिसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं। अंबानी परिवार मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं रख रहा है।
यह भी पढ़ें- खुद की कंपनी, करोड़ों की हैं मालकिन, जाने कौन हैं Anant Ambani की साली Anjali Merchant?
इन सितारों ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दो दिन काफी शानदार रहे। बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। रणवीर सिंह, करिश्मा कपूर, करीना कपूर समेत कई बड़े सेलेब्स के जबरदस्त डांस देख लोग दीवाने हो गए।