TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

ब्रेस्ट कैंसर ने ली फेमस MTV वीजे की जान, बहन ने की निधन की पुष्टि

Ananda Lewis Passed Away: टेलीविजन एक्टर विभु के बाद अब कैंसर से जानी-मानी टीवी पर्सनैलिटी का निधन हो गया है। आनंदा लुईस लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही थीं, मगर आखिरकार वो ये लड़ाई हार गईं।

आनंद लुईस का निधन (Image Credit: X)
Ananda Lewis Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। विभु राघव के बाद अब कैंसर ने एक और जानी-मानी टीवी पर्सनैलिटी की जान ले ली है। अचानक उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और फैंस को इस खबर से गहरा सदमा पहुंचा है। MTV की फेमस एक्स वीजे और टॉक शो होस्ट आनंदा लुईस ने ब्रेस्ट कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद दम तोड़ दिया। आनंदा लुईस की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी बहन के निधन की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें: Nikita Roy का ट्रेलर रिलीज, बाबा के काले सच से पर्दा उठाएंगी सोनाक्षी सिन्हा, विलेन बन छाए परेश रावल

नहीं रहीं वीजे आनंदा लुईस

MTV की एक्स वीजे आनंदा लुईस ने 52 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहा है और 11 जून को उनकी बहन ने फेसबुक पर एक छोटी पोस्ट शेयर कर ये बुरी खबर सभी के साथ साझा की। लुईस की बहन लक्ष्मी ने लिखा, 'वो आजाद है और स्वर्गीय की बाहों में है। हे भगवान, उसकी आत्मा को शांति देना।'

MTV ने आनंदा को दी श्रद्धांजलि

आनंदा लुईस के निधन की खबर सामने आने के बाद MTV ने भी एक्स पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया है। MTV ने आनंदा की फोटो शेयर की है और उसके साथ ट्वीट कर लिखा, 'हमें प्रिय एमटीवी वीजे आनंदा लुईस के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है। अपनी ऑन-एयर होस्टिंग और साक्षात्कारों के माध्यम से आनंदा ने संगीत प्रशंसकों की एक पीढ़ी को बढ़ाने में मदद की। हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।'

एक गलती से बढ़ा कैंसर 

पहला बार साल 2020 में आनंद लुईस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी लोगों के साथ साझा की थी कि उनको स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। उसके बाद अक्टूबर, 2024 में आनंद ने एक गोलमेज चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि कैंसर के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह को अनदेखा कर दिया था और डबल मास्टेक्टॉमी कराने से मना कर दिया था। उनकी इसी गलती के कारण उनका ट्यूमर मेटास्टेसाइज़ होने के बाद कैंसर स्टेज IV तक बढ़ गया था। यह भी पढ़ें: खान परिवार में गूंजेगी बच्चे की किलकारी, 57 के अरबाज बनेंगे पापा, दूसरी बार मां बनेंगी शूरा  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.