क्या Konkona Sen को डेट कर रहे हैं Amol Parashar? अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Photo Credit- Instagram
Amol Parashar and Konkona Sen Dating Rumours: एक्टर अमोल पाराशर ग्राम चिकित्सालय में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके किरदार डॉ. प्रभात सिन्हा को काफी पसंद भी किया जा रहा है। वहीं उनकी निजी जिंदगी भी चर्चाओं में बनी हुई है। अफवाहों के बाजार में खबर है कि एक्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं। इन अफवाहों पर जहां कोंकणा सेन ने कोई बयान जारी नहीं किया है, वहीं अमोल पाराशर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको भी बताते हैं लिंक-अप की अफवाहों पर अमोल ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Rana Naidu में Venkatesh की छवि पर उठे सवाल, अब भतीजे Rana Daggubati ने दी सफाई
अफवाहों पर क्या बोले अमोल?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए अमोल ने कहा कि मैंने ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करना सीख लिया है। ऐसी अफवाहों पर विश्वास करने से पहले किसी ने भी मेरे से कोई सलाह नहीं ली है। अगर कुछ शेयर करने के लिए होगा तो मैं उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा। अमोल ने आगे कहा कि हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं है।
शादी पर भी की बात
अमोल ने आगे कहा कि आपकी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते होते हैं। कुछ आपके बेहद नजदीक होते हैं तो कुछ उतने नजदीक नहीं होते। तो हर रिश्ते को नाम देने जरूरी नहीं होता। उन रिश्तों में आप खुश, सामने वाला खुश और घरवाले खुश, बस इतना ही है। वहीं एक्टर ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि मैं कभी भी शादी कर सकता हूं और आप सबको सरप्राइज कर सकता हूं। लेकिन जो भी होगा मैं उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करूंगा। एक्टर ने आगे कहा कि फिलहाल मेरे काम के बारे में बात करें।
कोंकणा-अमोल एक साथ सीरीज में आए नजर
बता दें कोंकणा सेन और अमोल पाराशर की उम्र में 7 साल का फर्क है। वहीं एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने रिश्ते पर बात की थी, लेकिन उन्होंने अपने पार्टनर का नाम रिवील नहीं किया था। वहीं इन अफवाहों के बीच अमोल की सीरीज ग्राम पंचायत में भी एक सीन में कोंकणा और अमोल साथ में नजर आए।
यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद Dipika Kakar का पहला वीडियो आया सामने, इमोशनल हो बताया कैसी है तबीयत?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.